जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा की जीत का रास्ता काफी हद तक आसान भी हो गया है. बता दें कि जब से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर के चुनावी रण से बाहर हुई हैं, तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि धनंजय सिंह भाजपा को अपना समर्थन दे सकते हैं. माना जा रहा था कि अंदर खाने भाजपा और धनंजय सिंह के बीच बात चल रही है.
लोकसभा चुनाव 2024: PM मोदी से 7 गुना अमीर हैं Rahul गांधी… दोनों कि Net Worth जानिए…
अमित शाह को लेकर ये कहा
धनंजय सिंह ने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, भाजपा 24 घंटे लगातार काम कर रही है. अमित शाह राजनीति के चाणक्य की तरह काम कर रहे हैं. वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं. हर सीट पर उनकी नजर है. धनंजय सिंह का कहना है कि जो आदमी काम करेगा वही आगे निकलेगा.
संविधान को लेकर भी बोले धनंजय सिंह
इस दौरान धनंजय सिंह ने संविधान पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार संविधान बदलने वाली बात कहता है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. संविधान में समय-समय पर संशोधन जरूर होते रहे हैं. विपक्षी दलों का ये अपना नरेटिव है.
Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप