Explore

Search

December 22, 2024 7:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

Sawai Madhopur: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सवाई माधोपुर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज फिर खौफनाक हादसा हो गया. यहां सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना इलाके में रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के हालात देखे तो वह सन्न रह गई. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पुलिस के अनुसार हादसा रविवार को सुबह करीब सात बजे हुआ. उस समय एक परिवार को लोग कार में सवार होकर रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में कार में सवार इस परिवार के दो बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Jammu – Kashmir Terrorist Attack: वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 4 घायल

हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर दौड़ी. लेकिन वहां के हालात देखकर एकबारगी पुलिस वाले भी कांप गए. बाद में घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं.

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है
पुलिस ने हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. वह घायलों की शिनाख्त करवाने में जुटी है. हादसे की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार को किस वाहन ने टक्कर मारी इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस हाईवे पर इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है. बल्कि हाईवे शुरू होने के बाद इस पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर