अप्रैल, मई एवं जून महीने में स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। इसके साथ ही ट्रेनों में एक-एक कंफर्म टिकट के लिए मारामारी होती है। स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। ऐसे में मई और जून तक हर दिन चलने वाली पूरी तरह से रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेनें पैक हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर मई महीने में 48 स्पेशल ट्रेनें अनेक शहरों के बीच चलाकर कंफर्म टिकट की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराने का ऐलान किया है।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
दुर्ग-छपरा व दुर्ग-पटना समर स्पेशल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से छपरा एवं दुर्ग से पटना तक चलाई जा रही है, जिसका विस्तार गोंदिया स्टेशन तक किया गया है। इन ट्रेनों के विस्तार से न सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत प्रमुख शहर गोंदिया को उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के लोगाें को भी गोंदिया तक आने-जाने में सुविधा मिलेगी
बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर से यशवंतपुर तक 30 अप्रैल से 9 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के लोगों को दक्षिण भारत की ओर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
- 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को।
- 08793 गोंदिया-पटना, गोंदिया से 10 मई से 24 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 08794 पटना-गोंदिया, पटना से 11 मई से 25 मई तक प्रत्येक शनिवार को।
- 08795 गोंदिया-छपरा, गोंदिया से 06 मई से 20 मई तक प्रत्येक सोमवार को तथा 08796 छपरा-गोंदिया, छपरा से 07 मई से 21 मई तक प्रत्येक मंगलवार को।
- 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक सोमवार को तथा 01702 दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को।
- 08471 पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को।
- 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर, बिलासपुर से 30 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को तथा 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर, यशवंतपुर से 02 मई से 30 मई तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को।