Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

Good News: 9 अप्रैल की सुबह-सुबह मिली गुड न्यूज़? जानिए आपके शहर Petrol-Diesel का ताजा भाव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में दमदार उछाल है. क्रूड 90 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. क्रूड के दाम में लगी आग का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल सकता है. घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के लिए ताजा भाव की लिस्ट को जारी कर दिया है. तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 9 अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और आज भी तेल का दाम एक समान है.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

सरकारी तेल कंपनियों ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी. पेट्रोल के भाव में 2 रुपए और डीजल के भाव में भी 2 रुपए तक की कटौती का ऐलान किया था. हालांकि उसके बाद से लेकर अभी तक पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित नहीं किया गया है.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर      पेट्रोल     डीजल
दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     104.21     92.15
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.75     92.32
बेंगलुरु     99.84     85.93
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.83     87.96
गुरुग्राम     95.19     88.05
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.18     92.04

क्या हैं नए दाम?

नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है. डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है.

Health Tips- चैत्र नवरात्रि व्रत के दौरान सेहत न बिगड़े इसके लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर