बसवा। ग्राम पंचायत झरवालों की ढाणी के नवसृजित पंचायत भवन एवं मल्टी पर्पज हॉल का बांदीकुई विधायक भाग चन्द टॉकडा एवं सीताराम मीना प्रधान पं. स. बसवा , तेजाराम मीना सदस्य जि. प. दौसा, जम्बूरी देवी मीना सदस्य पं. स. बाँदीकुई के कर कमलों द्वारा जयबाई मीना सरपंच ग्रा. पं. झरवाली की ढाणी की गरिमामयी उपस्थिति में शनिवार को
-फिता कटकर लोकार्पण किया। झरवाल ग्राम पंचायत की सरपंच जय बाई मीणा सहित ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर सम्मान किया। विधायक टाँकड़ा ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर पानी पहुंचाने का आश्वासन भी दिया एवं महिलाओं ने खाद सुरक्षा पोर्टल चालू करने की मांग की तो विधायक ने जल्द पोर्टल को चालू करने का करने का भी आश्वासन दिया एवं बसवा प्रधान सीताराम मीणा ने भी अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत झरवालों की ढाणी पंचायत भवन का नाम दिल्ली तक दिखाई देगा। इस अवसर पर बसवा प्रधान सीताराम मीणा,जिला परिषद सदस्य तेजराम मीणा,डॉ.सुनील कट्टा,उप सरपंच सुरेश चंद सैनी,सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी,पूर्व सरपंच रामकरण सैनी,ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार मीणा,डाँ धर्म सिंह मीणा आई आर एस, गिर्राज ठेकेदार करनावर ,श्रीराम मीणा सरपंच जावली का बाढ़ ,भवानी भारद्वाज,मुकेश तलाई,सुरज्ञान गुर्जर,डाँ सुनीता मीणा,डाँ पप्पू राम सैनी,बनवारी लाल,मेवा राम मीणा आदि लोगों उपस्थित रहे एवं मंच का संचालन रामकरण सैनी पूर्व सरपंच ने किया।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान