PM Kisan Yojana Check Status: देश के किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से इस समय कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना,प्रधानमंत्री कुसुम योजना,पीएम किसान मानधन योजना शामिल है।
यदि आप पीएम किसान के तहत जरुरी चीजों को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पायेगा। अब सवाल यह भी उठता है कि किसान इस योजना का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? तो आईये इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं:-
जल्द जारी होगी16वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नवंबर 2023 में जारी की गई थी, अब करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार की तरफ से16वीं किस्त इस साल फरवरी आखिर तक जारी की जा सकती है।
अगले कुछ ही हफ्तों में किसानों के खातों में पैसा पहुंचने वाले हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कैसे चेक करें अपना स्टेटस?
अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले किसानों को आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल नजर आएगा।
यहां पर आपको Know Your Status का ऑप्शन नजर आएगा। अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी डालनी होगी, जिसके बाद आपको अपना स्टेटस नजर आ जायेगा। ध्यान रहे यदि आपने अपना ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे। इसलिए सबसे पहले आपको ई-केवाईसी का काम पूरा करा लेना चाहिए, ताकि आप 16 वीं किस्त से वंचित ना रह सके।
इन लोगों को नहीं मिलता फायदा :
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से उधार पर जमीन लेकर खेती करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप बहुत ही ज्यादा जरुरी है।