होटल के मालिक अभिजीत पर मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या का आरोप है। उस पर आरोप है कि उसने साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। लाश ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये देने का आरोप भी है। अभिजीत के होटल के ही दो कर्मचारी ही दिव्या की लाश ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। अभिजीत की ही नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने में किया गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन लोग
इस हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में दिव्या, अभिजीत और एक दूसरा शख्स होटल के रिसेप्शन में मौजूद है। जहां से वो रिसेप्शनिस्ट से कुछ बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद तीनों कमरा नंबर 111 में चले जात हैं। फिर 2 तारीख को अभिजीत और उसके दो साथी दिव्या के शव को चादर में लपेट कर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। चादर में शव ले जाने के बाद वो उसे कार की डिग्गी में डाल देते है। कार में सवार दो अन्य लोग लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल जाते है।
ब्लैकमेल करती थी इसलिए मार डाला
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें होटल का मालिक अभिजीत और अन्य दो कर्मचारी है। पुलिस पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि उसने ही दिव्या की गोली मारकर हत्या की है। उसका कहना है कि दिव्या के पास उसके कुछ अश्लील फोटो थे। वो इन फोटो से उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जब उसने उसे डिलीट करने के लिए कहा तो वहीं नहीं मानी। इसलिए उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गैंगस्टर संदी गाडोली की गर्लफ्रेंड थी दिव्या
दिव्या पाहुजा वो नाम है जो 2016 में खूब चर्चित था। क्योंकि इस लड़की के तार हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली से जुडे थे। आरोप था कि संदीप गाडोली के एनकाउंटर में मदद दिव्या पाहुजा ने की थी। दिव्या पाहुजा संदीप गाडोली की कथित गर्लफ्रेंड भी थी, साथ ही एकमात्र गवाह भी। दिव्या के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुदेश कटारिया जो कि गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन है और ब्रह्म किशोर ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और अभिजीत से हत्या करवाई।