जयपुर: राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने नर्सिंग स्टाफ की पदोन्नति में देरी और रिक्त पदों की गंभीर समस्या को उठाया है। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोज दुब्बी ने बताया कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर से नर्सिंग अधीक्षक तक के पद रिक्त पड़े हैं। सरकार साल में दो बार पदोन्नति का दावा करती है, लेकिन पिछले पांच साल से नर्सेज की पदोन्नति नहीं हुई।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक के 90 पदों में से केवल 4 भरे हैं, यानी 86 पद रिक्त हैं। वहीं, एसएमएस अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक के करीब 29 पदों में से सिर्फ 4 भरे हैं, जिनमें से एक पद जुलाई और एक अगस्त में खाली होने वाला है।
प्रदेश अध्यक्ष अशोक सपोटरा ने बताया कि जिला नर्सिंग अधीक्षक के लगभग 25 पद और एसएमएस अस्पताल में स्वीकृत 2 पद भी खाली हैं। दुब्बी ने कहा कि नर्सिंग निर्देशालय और नर्सिंग केडर के गठन से ही समयबद्ध पदोन्नति संभव है। नर्सेज ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
