Explore

Search

January 8, 2025 4:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इसके पीछे की 5 वजहें जिससे भारत को मिलेगा फायदा……..’अमित शाह ने किया ‘भारतपोल’ लॉन्च…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को सीबीआई की ओर से तैयार किए गए पोर्टल भारतपोल की शुरुआत कर दी है. इससे राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के जरिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी. सीबीआई देश का राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार है.

मामले से जुड़े अधिकारियों ने भारतपोल के बारे में बताया कि नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारतपोल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों तथा केंद्रीय जांच एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े लोगों या अन्य मामलों को लेकर इंटरपोल से सूचना मांगने में आसानी होगी. इसके जरिए जल्द अनुरोध भेजा जा सकेगा.

भारतपोल के लॉन्चिंग के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भारतपोल के लॉन्च के बाद देश की तमाम पुलिस और एजेंसियां त्वरित कार्रवाई कर पाएंगे. यह पोर्टल देश की इन्वेस्टीगेशन को एक नए युग में लेकर जाएगा.”

सर्दियों में श्वसन स्वास्थ्य को सुधारने के आयुर्वेदिक उपाय

भारतपोल के पीछे 5 मॉड्यूल

जोड़नाः देश में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई को इंटरपोल संपर्क अधिकारियों तथा यूनिट अधिकारियों को शामिल करके देश के सभी कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों के साथ एक ही मंच पर जोड़ता है.

इंटरपोल नोटिसः किसी भी मामले में इंटरपोल को नोटिस भेजने के लिए तेजी से अनुरोध किया जा सकेगा, साथ ही यह सुरक्षित और संरचित भी रहेगा. ये दुनियाभर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए वैश्विक सूचनाओं का मंच है.

इंटरपोल संदर्भः इंटरपोल चैनलों के जरिए 195 देशों से आपराधिक मामलों और विदेश में जांच के लिए भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को त्वरित अंतरराष्ट्रीय मदद की सुविधा प्रदान करता है.

प्रसारणः मदद के लिए 195 विदेशी देशों से अनुरोध या उनके द्वारा साझा की गई आपराधिक खुफिया जानकारी को कार्रवाई या भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जानकारी के लिए प्रेषित किया जा सकता है.

संसाधनः प्रासंगिक दस्तावेजों और क्षमता निर्माण संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगा. जांच एजेंसियों की कामयाबी की कहानियों और नए घटनाक्रम को प्रदर्शित करने के लिए भारतपोल एक अहम विंडो के रूप में काम करेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर