Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 4:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

4 ऑप्‍शन……..’RBI ने भले ही नहीं घटाई ब्‍याज दर, पर आपके पास EMI घटाने के हैं……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास तीन दिन चली मौद्रिक नीति समिति (PMC) की बैठक के बाद जब बुधवार सुबह जनता से मुखातिब हुए तो हर आदमी की उम्‍मीदों भरी निगाह उनकी तरफ थी. लेकिन, गवर्नर ने लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव न करके सस्‍ते लोन की उम्‍मीद रखने वाले ग्राहकों को एक बार फिर निराश कर दिया. फिलहाल आपको निराश होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आरबीआई ने भले ही कर्ज की ब्‍याज दरें नहीं घटाईं लेकिन हम आपको अपने लोन की ईएमआई घटाने के 4 सरल उपाय बता रहे हैं.

दरअसल, गवर्नर दास ने आज एक बार फिर महंगाई का हवाला देते हुए रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बनाए रखने की मजबूरी बताई. बीते करीब ढाई साल से लोन की ब्‍याज दरें नीचे नहीं आई हैं. इसका असर ये हुआ है कि आप अभी तक बढ़ी हुई ईएमआई ही चुका रहे हैं, जबकि महंगाई ने वैसे ही कमर तोड़ रखी है. ऐसे में अगर आप पहले से चल रहे लोन पर ईएमआई घटाने का जुगाड़ खोज रहे तो हम आपको इसके 4 बेहतरीन ऑप्‍शन बता रहे हैं, जिसकी मदद से ईएमआई घटाई जा सकती है.

Health Tips: सेहत को मिलेंगे अनेकों फायदे……..’कई बीमारियों का इलाज करेगा इन तीन मसालों का मिश्रण…..

दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराएं लोन

आप होम लोन चला रहे हैं या फिर पर्सनल लोन, ईएमआई घटाने का आसान तरीका है कि आप अपने लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं. अगर आपका होम लोन प्राइवेट बैंक में है, जहां ज्‍यादा ब्‍याज जा रहा है तो इसे किसी सरकारी बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं या फिर किसी भी ऐसे बैंक में जो आपको कम ब्‍याज दर की पेशकश कर रहा हो. कई बार ऐसा भी होता है कि आप अपना लोन ट्रांसफर कराने जाते हैं तो आपका बैंक खुद ही ब्‍याज दरें कम करने की पेशकश कर देता है. इससे आप अपनी ईएमआई को घटा सकते हैं.

प्रीपेमेंट है बढि़या ऑप्‍शन

ईएमआई घटाने का दूसरा सबसे प्रभावी तरीका है कि आप दिवाली पर मिले बोनस या अन्‍य किसी तरीके से आई रकम का इस्‍तेमाल लोन के प्रीपेमेंट के लिए कर सकते हैं. आपको बता दें कि ईएमआई के अतिरिक्‍त किया गया कोई भी भुगतान आपके प्रिंसिपल अमाउंट को कम करता है. चूंकि, ब्‍याज प्रिंसिपल अमाउंट पर लिया जाता है लिहाजा प्रीपेमेंट के बाद आपकी ईएमआई अपने आप कम हो जाती है. अगर आप 50 लाख के लोन के शुरुआती कुछ साल में 5 लाख का प्रीपेमेंट करते हैं तो पूरे टेन्‍योर में कम से कम 12-14 लाख रुपये तक का ब्‍याज बचा सकते हैं.

फिक्‍स्‍ड से फ्लोटिंग रेट पर जाएं

अगर आपका लोन फिक्‍स्‍ड ब्‍याज दर पर चल रहा है तो इसे फ्लोटिंग रेट पर ट्रांसफर करा सकते हैं. फ्लोटिंग रेट का मतलब है कि जब भी रेपो रेट में गिरावट आएगी तो आपके लोन की ब्‍याज दर भी इसी अनुपात में कम हो जाएगी. अभी रेपो रेट काफी ज्‍यादा चल रहा है, लेकिन आने वाले समय में आरबीआई इसमें कटौती जरूर करेगा और आपकी ब्‍याज दर कम होने से ईएमआई भी अपने आम कम हो जाएगी.

लोन का टेन्‍योर बढ़ा लें

ईएमआई कम करने का एक तरीका ये भी है कि आप अपने लोन का टेन्‍योर बढ़वा लें. मसलन, आपने 20 साल के लिए लोन लिया था तो उसे बढ़ाकर 25 साल कर सकते हैं. इससे आपकी ईएमआई काफी कम हो जाएगी और फौरी तौर पर आपके ऊपर पड़ने वाला बोझ भी कम हो जाएगा. हालांकिा, यह बात ध्‍यान में जरूर रखना कि टेन्‍योर बढ़ने से ब्‍याज में रूप में चुकाई जाने वाली कुल रकम भी बढ़ जाएगी. लिहाजा आगे जब कभी आपके पास पैसा हो तो प्रीपेमेंट जरूर करते जाना.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर