कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दी। उन्होंने कहा कि आज 22 जुलाई को दिल्ली में किसानों की अहम बैठक होने जा रही है। इसमें एमएसपी कानून लाने के लिए देशभर से 200 किसान नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
किसान नेता डल्लेवाल ने बताया कि राहुल गांधी दिल्ली में किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। मीटिंग में इस मुद्दे पर भी बात की जाएगी कि एमएसपी कानून गारंटी पर पैसा खर्च नहीं होगा। साथ ही सरकार पर मानसून सत्र में एमएसपी कानून गारंटी की मांग मनवाने के लिए दवाब बनाने की बात भी होगी।
उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने पहले कहा था कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो किसानों की मांगें मान ली जाएगी, लेकिन केंद्र में उनकी सरकार नहीं बनी है, लेकिन वह विपक्ष के रूप में बड़ा रोल अदा कर रहे हैं।