Explore

Search

October 8, 2025 7:08 am

2.5 महीने तक अनजान रहीं भारती: सोशल मीडिया पर शेयर की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कॉमेडी की दुनिया की क्वीन कही जाने वालीं भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने मीडिया से भी बात की है और अपनी प्रेग्नेंसी पर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें 2.5 महीने तक पता ही नहीं चला कि वह प्रेग्नेंट हैं।

भारती ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके वजन की वजह से उन्हें समझ ही नहीं आया कि वह प्रेग्नेंट हैं। वह रोजमर्रा की तरह सेट पर शूटिंग करने जा रही थीं, खाना खा रही थीं, घर के कामों में लगी थीं, यहां तक कि ‘डांस दीवाने; के मंच पर परफॉर्म भी कर रही थीं। उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनके अंदर एक नई जिंदगी पल रही है।

भारती बोलीं, “जब मैं प्रेग्नेंट हुई, तो ढाई महीने तक मुझे इसका एहसास ही नहीं हुआ। मोटे लोगों काे पता नहीं चलता। मैं खा रही थी, शूटिंग कर रही थी, दौड़ रही थी, डांस दीवाने पर स्टेज पर नाच रही थी। फिर मैंने सोचा कि चलो एक बार चेक कर ही लेते हैं। जब मैंने चेक किया तब मैंने टेस्ट किट नीचे रख दी और बाहर आ गई क्योंकि उम्मीद ही नहीं थी। फिर जब मैं वापस आई और देखा कि किट के ऊपर दो लाइनें हैं तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया। तो यह हमारे लिए एक सरप्राइज था। हमने सोचा नहीं था कि यह बच्चा पैदा करने का सही समय है।”

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर