Explore

Search

November 1, 2025 4:34 am

14 August Weather: कई राज्यों में IMD का अलर्ट……..’हिमाचल से दिल्ली और राजस्थान तक होगी भारी बारिश…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Weather News 14 and 15th August: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, गुरुवार तक यहां हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी है।

मंगलवार को दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हुई। इसके कारण अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शहर के मुख्य मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की।

केरल की बात करें तो एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।IMD ने गुरुवार तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठानमथिट्टा जिलों में अलग-अलग भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 किमी/घंटा की गति तक हवा भी चल सकती हैं।

Health Tips: बार-बार नहीं पड़ेंगे बीमार…….’बुढ़ापे तक हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये तीन रूल्स……

राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को अत्यधिक भारी बारिश हुई। जयपुर में सबसे अधिक बारिश हुई है। स्थानीय मौसम एजेंसियों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश से प्रभावित हुआ है। मारखंडा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आईएमडी ने अगले पांच दिनों में कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, शिमला, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा में मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़ और संबलपुर में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, गुरुग्राम और बेंगलुरु सहित हरियाणा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव और बिजली गुल हो गई।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर