auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 23, 2025 11:54 pm

शुभमन गिल ने तारीफ के बाद बाहर निकला……’करुण नायर के साथ गजब खेल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का बचाव किया था. इस खिलाड़ी को लेकर गिल ने संकेत दिए थे कि वह इस महत्वपूर्ण मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकता है. लेकिन टॉस के दौरान जब गिल ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया, तो उसमें इस खिलाड़ी का नाम गायब था. इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि गिल ने ठीक एक दिन पहले इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा जताया था.

Women Health: ऐसे दूर करें इसकी कमी……’विटामिन बी12 की कमी से अनियमित हो सकते हैं पीरियड्स…….

गिल ने किया था नायर का बचाव

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करुण नायर की बल्लेबाजी फॉर्म का बचाव किया था. लेकिन उन्हें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने करुण नायर पर बात करते हुए कहा था, ‘हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें शुरुआती मैच में अपने पसंदीदा क्रम पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उनकी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं है. एक बार जब आप 50 रन तक पहुंचने में सक्षम हो जाते हैं और सही लय में आ जाते हैं तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.’ गिल के इस बयान से यह साफ था कि वह नायर की क्षमता पर भरोसा कर रहे थे और उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मौका देने के मूड में दिख रहे थे. वहीं, सुनील गावस्कर ने गिल के इस फैसले पर बता कि लॉर्ड्स मे जिस तरह से करुण नायर आखिरी पारी में आउट हुए थे उससे उनकी टेक्निकल दिक्कत साफ हो गई थी. जिस के बाद मुमकिन है कि ये फैसला लिया गया हो.

लेकिन टॉस के समय गिल के फैसले ने सबको चौंका दिया. करुण नायर को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. यह फैसला इसलिए भी चर्चा में आ गया, क्योंकि नायर ने हाल के घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी टेस्ट वापसी को एक बड़े मौके के रूप में देखा जा रहा था. करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को इस मैच में खेलने का मौका मिला है. जिन्हें शुरुआती मैच में डेब्यू किया था और फिर बाहर कर दिया गया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login