Explore

Search

March 13, 2025 2:56 am

जेलेंस्की ने बढ़ती नजदीकी को लेकर चेताया………’पुतिन-किम जोंग की दोस्ती लाएगी तबाही….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर चिंता जताई है। जेलेंस्की ने कहा है कि इन नजदीकियों से यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग और बढ़ सकती है। ज़ेलेंस्की ने दुनिया के देशों से इस दोस्ती को रोकने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ज़ेलेंस्की ने लिखा, “एक नया ख़तरा सामने है- रूस और उत्तर कोरिया के बीच दोस्ती। उत्तर कोरिया रूस को सैनिक भेज रहा है।” जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेनी सरकार इस बढ़ते ख़तरे से निपटने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से निष्पक्ष प्रतिक्रिया देने की उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से एक बार जब उत्तर कोरिया आधुनिक युद्ध की रणनीति सीख लेगा तो खतरा और बढ़ सकता है। हमारे पास साफ डेटा है जो दिखाता है कि उत्तर कोरिया रूस को लोगों की आपूर्ति कर रहा है और ये सिर्फ़ मजदूर नहीं हैं बल्कि सैनिक हैं। हम इस मामले में अपने साझेदारों से उचित और निष्पक्ष प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं।”

Kiwi Benefits: आप भी जानकार हो जाएंगे हैरान……’Kiwi खाने के क्या हैं फायदे….

जेलेंस्की ने आगे कहा, “यह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में शामिल होने वाला एक और देश है। इस मुद्दे पर जल्द जल्द से जल्द बातचीत होनी चाहिए। हमें जवाब देने की जरूरत है। हम बुराई को बढ़ने नहीं दे सकते।” यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन में बढ़ते जंग के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरियाई सैनिक मैदान में हैं तो इससे सिर्फ तबाही बढ़ेगी और इससे दुनिया के किसी भी देश को फायदा नहीं मिलेगा।

इससे पहले सीएनएन ने बीते शनिवार को बताया कि उत्तर कोरिया प्रशिक्षण के लिए 1,500 सैनिकों को रूस भेजा है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने खुलासा किया कि ये विशेष बल के लड़ाके सात रूसी जहाजों पर रूस पहुंचे हैं और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर