Explore

Search

February 23, 2025 3:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

गंभीर की स्ट्रैटजी पर बोले जहीर खान…….’खिलाड़ी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया में हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिसके लिए उनकी आलोचना हुई है. अब पूर्व दिग्गज जहीर खान ने भी गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से वो काम कर रहे हैं, उससे खिलाड़ी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

क्या बोले Zaheer Khan?

गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी इकाई में फ्लेक्सिबिलिटी पर काम कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि ओपनर्स को छोड़कर बाकी बल्लेबाज किसी भी ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहे. लेकिन, जहीर खान ने उनकी इस स्ट्रैटजी की आलोचना करते हुए सवाल खड़े किए हैं.

Zaheer Khan ने कहा, बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी के चलते खिलाड़ी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. आपने कहा है कि आपको टीम की बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबिलिटी रखनी है, नंबर 1 और 2 तो होंगे ही, लेकिन बाकी भी फ्लेक्सिबिल होंगे,  उस फ्लेक्सिबिलिटी के अंदर कुछ नियम भी लागू होते हैं, कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका आपको पालन करना होता है.’

निपटने के लिए खुद को रखिए तैयार

Zaheer Khan ने ना केवल गौतम गंभीर की स्ट्रैटजी पर सवाल उठाए बल्कि उन्हें चेतावनी भी दे डाली है. उनका कहना है कि,’यहां आपको बात करने की जरूरत है, जो चीजों को काफी हद तक सुव्यवस्थित करेगा. नहीं तो, आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो किसी न किसी लेवल पर आपको चोट पहुंचाएगी,  आप नहीं चाहते कि ऐसा हो,  इसलिए आपको उस स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखना होगा.’

क्यों उठ रहे हैं गौतम गंभीर की स्ट्रैटजी पर सवाल?

पहले वनडे मैच में मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया था कि उन्हें विराट कोहली के चोटिल होने के चलते प्लेइंग-11 में खिलाया गया. उस मैच में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी. इसके बाद से ही गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए.

आखिर उन्होंने शुभमन गिल-रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ करके गिल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव क्यों किया. साथ ही अय्यर जब फॉर्म में हैं, तो उन्हें नंबर-4 से क्यों हटाया. क्रिकेट के गलियारों में इस तरह के कई सवाल चल रहे हैं और उनकी गंभीर की रणनीति कटघरे में है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर