जयपुर, 12वीं बोर्ड कला में युवरानी कुमावत ने हासिल किए 98% अंक, टीम चेतन धुंधारिया ने किया सम्मान, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से 12वीं कला के घोषित नतीजों में जयपुर शहर, बरकत नगर की छात्रा युवरानी कुमावत ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता पिता, अध्यापकों व समाज का नाम रोशन किया, इस मौके पर टीम चेतन धुंधारिया द्वारा युवरानी को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर व गुलाल लगाकर बधाई दी टीम चेतन धुंधारिया के संस्थापक चेतन कुमावत ने भी दूरभाष पर युवरानी कुमावत व उनके माता पिता को बधाई दी, युवरानी कुमावत का कहना है, कि मैं अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर भविष्य में एडवोकेट बनकर समाज व देश की सेवा करना चाहती हूं|