जयपुर अपनी भव्य ऐतिहासिक इमारतों और शानदार होटलों के लिए जाना जाता है. यहां एक से एक लाजवाब होटल्स हैं जहां एक दुनियाभर की नामचीन हस्तियां ठहरती हैं, ऐसी जयपुर की सबसे शानदार होटल द ऑबरॉय राज विलास जिसने दुनियाभर में अपने शाही और लग्ज़री होने का लोहा मनवा दिया हैं.
हर साल की तरह इस साल भी ट्रैवल एंड लेजर ऑनलाइन पोर्टल ने दुनिया भर की शानदार 5 स्टार और लग्ज़री होटल्स में जयपुर की द ऑबरॉय राज विलास को दुनिया की सबसे बेहतरीन होटल्स में पहले स्थान का दर्जा दिया हैं, आपको बता दें जयपुर की यह शानदार होटल जयपुर के गोनेर रोड़ पर स्थित हैं, जहां भव्य रूप में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं, दुनियाभर से जयपुर घूमने और अन्य कार्यक्रमों के चलत VVIP लोग इस होटल को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं.
आपको बता दें द ऑबरॉय राज विलास की शुरुआत एम.एस.ओबेरॉय 1934 में शिमला से की थी, अब द ऑबरॉय राज विलास होटल की दुनिया और भारत के कई शहरों में इस ग्रुप हॉटल्स स्थापित हैं, ऐसे ही जयपुर की द ऑबरॉय राज विलास को 2024 में ट्रैवल एंड लेजर की तरफ से दुनिया की बेस्ट हॉटल का दर्जा प्राप्त हुआ हैं.
आपको बता दें द ऑबरॉय राज विलास होटल अपनी सुंदरता और बेहतरीन सुविधाओं के लिए फेमस हैं होटल में दुनियाभर के बेस्ट फूड से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं हर समय मौजूद रहती हैं, अपने राजस्थानी हैरिटेज लुक के कारण यह हॉटल लोगों को शाहीपन का एहसास कराती हैं.
आपको बता दें इस होटल में सैकड़ों कमरों सहित हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं, इसलिए विदेशों मेहमानों और नामचीन हस्तियों को यह होटल सबसे ज्यादा पंसद आती हैं, इसलिए जयपुर आने वाले दुनियाभर के फेमस कलाकार, स्पोर्ट्स पर्सनल और पर्यटक को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं, द ऑबरॉय राज विलास को कई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं और इस बार तो दुनिया की बेस्ट होटल के रूप में अपनी विशेष पहचान बना ली है.