Explore

Search

November 13, 2025 8:13 am

केरल में विदेशों में रहने वाले मलयाली लोगों को ठगने वाले युवक का भंडाफोड़, अभिनेत्रियों के नाम पर ठगी करने का मामला……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केरल से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. इलाके में पुलिस ने विदेशी मलयाली लोगों को ‘एक्ट्रेस के साथ रात गुजारने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले युवक का भंडाफोड़ किया है. कोच्चि साइबर पुलिस ने कोल्लम के मूल निवासी और एर्नाकुलम के एलमकारा निवासी और कदवंतरा में संचालित ला नेल फर्म के मालिक श्याम मोहन को गिरफ्तार किया है.. कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर के पास दो अभिनेत्रियों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

पुलिस ने बताया कि श्याम मोहन मशहूर फिल्म अभिनेत्रियों की तस्वीरें दिखाकर पैसे ऐंठता था. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी गल्फ मलयाली सोशल मीडिया ग्रुप्स में सक्रिय है. वह सोशल मीडिया के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर विज्ञापन देकर ठगी करता था. पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों की नजर इस विज्ञापन पर पड़ी, उन्होंने श्याम मोहन को फोन करके और अपनी रुचि भी जाहिर की.

BB18: कहा- ट्रॉफी छोड़ो इसने किसी को थप्पड़ भी मारा तो…….’इस कंटेस्टेंट से है रजत की पहले से दोस्ती…….

कैसे लोगों फंसाता था युवक?

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया ग्रुप पर पहले एक्ट्रेस की फोटो और उनके विदेश में होने वाले कार्यक्रम की लिस्ट डालता था. इसके बाद वो विदेशी मलयाली लोगों को विश्वास दिलाया जाता था कि उन्हें उन दिनों अभिनेत्रियों के साथ रात में समय बिताने का मौका दिया जाएगा. ऐसे में लोग आसानी से उसकी बातों में आ जाते थे और वह उनसे पैसे ऐंठता था. इस बात की जानकारी जब एक्ट्रेस को मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करवाई, जिसके बाद जांच में आरोपी के बारे में पता चला.

एक अन्य व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कई अभिनेत्रियों के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी की है. इसके अलावा साइबर पुलिस ने इस घटना से मिलते-जुलते मामले में पलक्कड़ अट्टापडी से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर