देश में पिछले कुछ हफ्तों से हवाई यात्रा की रफ्तार धीमी चल रही थी. जुलाई से अब तक हर दिन उड़ानों की संख्या और यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गई. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई दिनों में घरेलू उड़ानों की संख्या 3,000 से भी कम रही और यात्रियों की संख्या 4 लाख के नीचे पहुंच गई.
लेकिन अब स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और उसके बाद आने वाले लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए, एयरलाइन्स ने अपनी कमर कस ली है. इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइन अतिरिक्त उड़ानें जोड़ रही हैं, जिससे यात्रियों को ज़्यादा विकल्प मिलेंगे और टिकटों के दाम भी कुछ हद तक कंट्रोल में रहेंगे.
सलमान खान लेकर आएंगे पॉलिटिकल थीम से जुड़ा नया ट्विस्ट……’Bigg Boss 19 में बनेगी ‘सरकार’
इंडिगो जोड़ेगी सबसे ज़्यादा उड़ानें
15 अगस्त को उड़ानों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. ऐसे में एयरलाइन्स द्वारा करीब 12,000 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें से करीब 9,000 सीटें अकेले इंडिगो जोड़ रही है. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर भी नई उड़ानें शुरू कर रही हैं. इंडिगो अकेले 15 अगस्त को 38 नई फ्लाइट्स एड कर रही है, वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस 10, स्पाइसजेट 8 और अकासा एयर 2 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेंगी.
लॉन्ग वीकेंड के लिए गोवा पसंदीदा डेस्टिनेशन
गोवा लॉन्ग वीकेंड के लए ट्रैवलर्स की पहली पसंद बना हुआ है. इंडिगो ने अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से गोवा के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स एड की हैं इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस भी कोलकाता से बागडोगरा और गुवाहाटी के लिए अपनी सर्विस बढ़ा रही है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्रीडम सेल
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 अगस्त के मौके पर ‘फ्रीडम सेल’ शुरू की है. इस ऑफर में घरेलू उड़ानों के टिकट ₹1,279 और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट ₹4,279 से शुरू हो रहे हैं. ऑफर 15 अगस्त तक बुकिंग के लिए उपलब्ध है, इसमें यात्रा की तारीख 31 मार्च 2026 तक चुन सकते हैं. कुल 50 लाख सस्ती सीटें ऑफर में शामिल हैं. यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं.
