Explore

Search

December 22, 2024 6:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

365 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट…….’BSNL ने घटा दी 600GB डेटा वाले प्लान की कीमत……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक प्लान की कीमतों को कम कर दिया है। कंपनी दीवाली ऑफर के तहत ग्राहकों को सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। भले ही दीवाली बीत चुकी है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियां अभी भी ऑफर्स की बारिश कर रही हैं। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी बीसएनएल इस कड़ी में सबसे आगे है।

कंपनी के 1999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को यूजर्स सस्ते दाम में एक्टिवेट करवा सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात है कि यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है। इसका लाभ लेना है तो ग्राहकों जल्दी करनी होगी। आइए इस ऑफर की डिटेल जान लेते हैं।

BSNL का दीवाली ऑफर

बीएसएनल के दीवाली ऑफर के तहत 1999 रुपये वाले प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद प्लान की प्रभावी कीमत 18,999 रुपये रह जाती है। यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया जा रहा है। इसका लाभ 7 नवंबर तक ही लिया जा सकता है। कंपनी ने इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से की थी।

क्या मिलते हैं बेनिफिट्स

बॉलीवुड: सालों बाद बबीता फोगाट ने किया खुलासा………’दंगल फ‍िल्म ने 2000 करोड़ कमाए, पर मेरे पर‍िवार को केवल 1 करोड़ मिले…..

इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के लिए कुल 600 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। साथ में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है जो सिम एक्टिव रखने के लिए कोई किफायती प्लान खोज रहे हैं। इस प्लान में सारे बेनिफिट भी मिल जाते हैं और अन्य कंपनियों की तुलना में कीमत भी कम है।

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी

BSNL ने दीवाली ऑफर की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। कंपनी ने कहा है कि इसका लाभ लिमिटेड समय में ही उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी BSNL Selfcare App के जरिये कई तरह के ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इसमें कंपनी के सभी रिचार्ज प्लान्स पर 2 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि इसका लाभ लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करना होगा और कुछ प्रोसेस पूरा करना होगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर