auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 10, 2025 10:19 am

प्रकृति के बीच मिलेगा अलग सुकून, नोट कर लीजिए………’जयपुर के इस गार्डन में लीजिए बारिश का मजा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर अपने पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं क्योंकि यहां के किले महल और सुंदर बाग बगीचे लोगों को सबसे ज्यादा पंसद आते हैं, इसलिए पूरी सालभर यहां पर्यटक आते हैं, ऐसे ही अभी बारिश के मौसम में यहां के सुंदर गार्डन जिनकी सुंदरता बारिश में और बढ़ गई हैं, ऐसा ही जयपुर के टोंक रोड़ पर स्थित नेहरू बाल उद्यान जो जयपुर का सबसे सुंदर बंगीचा हैं, जहां लोग दूर-दूर से यहां शांति और प्राकृतिक सुंदरता के नज़ारे देखने आते हैं, अक्सर लोग शहर की भीड़भाड़ और शोर-शराबे से परेशान होकर ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं जहां उन्हें शांति का अनुभव मिले नेहरू गार्डन उन्ही जगहों में से जहां लोग शांति का अनुभव लेने आते हैं.

आपको बता दें यहां आपको सुनकर हरियाली, झूले, खूबसूरत फूलों वाला बाग, पानी के फव्वारे,बच्चों की ट्रेन और छोटी नाव की बोटिंग की सवारी आकर्षक का केंद्र है, इसलिए शाम और सुबह के समय यह गार्डन बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी लोग आते हैं, नेहरू गार्डन सुबह 5 बजे खुल जाता है और रात 10 बजे तक खुला रहता हैं.

क्यों खास है नेहरू गार्डन, सुबह शाम दूर दूर से आते लोग

आपको बता दें नेहरू गार्डन इतना बड़ा और अंदर से इतना सुंदर हैं की एक बार अंदर जाने के बाद बाहर आने का मन नहीं करता, गार्डन में एक कृत्रिम तालाब भी बना हुआ हैं जहां आप बत्तखों और कुछ अन्य पक्षियों को भी देख सकते हैं, इस तालाब के पानी को समय समय पर फिल्टर किया जाता हैं, पानी में आपको मछलियां भी देखने को मिल जाएगी, इसलिए लोग बच्चों को यहां तालाब में बतखें और मछलियां दिखाने जरूर लाते हैं, साथ ही बच्चों के लिए मिनी एडवेंचर ट्रेन और बोटिंग की भी सुविधा हैं.

Business Idea: रोजाना करें ताबड़तोड़ कमाई………’घर के एक कोने में लगाएं यह मशीन……

गार्डन में मौजूद हैं सुंदर पेड़-पौधों और पक्षी

नेहरू गार्डन 38 एकड़ में फैला हुआ हैं जिसमें आपको कई सारे सुंदर पेड़-पौधों दिखाई देंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखें होगे, साथ ही इसमें छोटी-छोटी चिड़ियाओं की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी और साथ में इस पार्क में पक्षियों की 100 से अधिक कलाकृतियाँ भी आपको देखने को मिलेगी.

पार्क में एक्सरसाइज और व्यायाम के लिए भी सुविधा

सुबह-शाम पार्क में जोगिंग करने के लिए यहां 800 मीटर का एक ट्रेक बना हुआ हैं और साथ में एक्सरसाइज करने के लिए पार्क में आपकों मशीने की भी सुविधा है जो बिल्कुल फ्री है, योग करने वाले प्रेमियों के लिए गार्डन के अंदर ही हरियाली के बीच बने छोटी-छोटी घांस की समतल मैदान है जहां आप शांत वातावरण में योग कर सकते हैं.

साथ ही नेहरू गार्डन के बाहर आप चटपटे खाने और ताजा फलों के ज्यूस का भी आंनद भी ले सकतें हैं, गार्डन की सुंदरता बरकरार रखने के लिए विशेष रूप से गार्डन के अंदर शराब, सिगरेट पीना मना है और साथ ही गंदगी फैलाने पर आपको फाइन भरना पड़ सकता है. अभी बारिश के मौसम में लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सबसे ज्यादा पहुंच रहें हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login