Explore

Search

November 13, 2025 9:59 am

तमाम सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ…….’PNB अकाउंट वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर खाता धारक को मिलेंगे 20 लाख रुपए!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PNB Salary Account:  अगर आपका खाता भी पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि पीएनबी सैलरी अकाउंट पर तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. यही नहीं कुछ शर्तों के आधार पर पीएनबी खाता धारक को 23 लाख तक की सुविधा का लाभ मिलता है. पीएनबी बहुत पहले से सैलरी अकाउंट पर ये सुविधा प्रदान करता है. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के इस अकाउंट का नाम  माय सैलरी अकाउंट है. इसमें बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.  पीएनबी समय-समय पर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक भी करता रहता है.

कैसे मिलेगा 23  लाख रुपए का फायदा

आपको बता दें माय सैलरी अकाउंट की  स्वीप फैसिलिटी बहुत खास होती है. जिसमें ग्राहकों को दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. पंजाब नेशनल बैंक प्रूडेंट स्वीप डिपॉजिट स्कीम चलाता है. जो आपकी बचत पर उच्च ब्याज दर कमाने में मदद करता है . इस सुविधा में बचत खाते से फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे अपने आप ट्रांसफर हो जातें हैं. पीएनबी अपने सैलरी खाताधारकों को बीमा कवर सहित कई लाभ दे रहा है. जीरो बैलेंस और जीरो क्वार्टरली एवरेज बैलेंस की सुविधा के साथ पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खोलने पर ग्राहक को 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जा रहा है.

ये भी मिलेंगे फायदे

Fruits For Skin Care: खाएं ये पांच फल…….’सर्दियों में त्वचा को कैसे रखें हेल्दी……

 

PNB देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक है. निजी कंपनीज के ज्यादातर अकाउंट प्राइवेट बैंक में ही संचालित हैं. ऐसे में कुछ साल पहले ही पीएनबी ने सालरी अकाउंट पर तमाम सुविधाएं शुरू की थी.  जिनमें PNB My Salary Account अहम है. इस सुविधा के तहत खाता खोल कर ग्राहक कई गुना तक अपना फायदा बढ़ा सकते हैं. पीएनबी के मुताबिक,( My Salary Account) में जीरो शुरुआती जमा राशि देनी है. यानी खाता खोलते समय कोई पैसा नहीं देना होगा. इस खाते में ग्राहकों को स्वीप फैसिलिटी मिलेगी. पीएनबी माई सैलरी अकाउंट में ग्राहक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी ले सकते हैं. इसमें ग्राहकों को पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. खाते के साथ आप फ्री क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं. इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो ओवरड्राफ्ट के रूप में इस खाते से लोन ले सकते हैं.
वेतन के हिसाब से कैटेगिरी 

इस खाते में 10 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन पाने वालों को सिल्वर कैटेगरी में रखा गया है

इसके अलावा 25001 से 75000 रुपये तक के लोगों को गोल्ड कैटेगरी में रखा गया है

75001 रुपये से 150000 रुपये तक को प्रीमियम श्रेणी में रखा गया है

वहीं, 150001 रुपये से अधिक वेतन वालों को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया है

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर