auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 24, 2025 11:59 pm

बोले- एक हाथ से लगा सकता हूं 10 हजार पुशअप…….’महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने पहलवान बाबा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। यहां देश व विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। इस  बीच पहलवान बाबा के नाम से मशहूर राजपाल सिंह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना, नशा उन्मूलन करना, सभी को स्वस्थ बनाना और भारत को विश्वगुरु बनाना है। मेरी उम्र 50 साल है और मैं एक हाथ से 10,000 पुश-अप कर सकता हूं। अगर मैं इस उम्र में इतनी मेहनत कर सकता हूं, तो मेरा उद्देश्य युवाओं को जागृत करना है कि वे इससे चार गुना ज्यादा कर सकें। गलत संगत में पड़ने की वजह से युवा नशे के आदी हो गए हैं। मैं सभी से अपने माता-पिता की बात मानने, संतों और बड़ों का सम्मान करने के लिए कहता हूं।”

Bigg Boss 18: खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा…….’करण वीर मेहरा के साथ क्या है चुम दरांग के रिश्ते की सच्चाई……

50 साल के बॉडी बिल्डर संत

उन्होंने कहा कि हम जहां भी जाते हैं वहीं युवाओं को जगाने का काम करते हैं। 50 साल की उम्र है मैं चक्री दंड लगा लेते हैं और फुटबॉल के उपर हैंडस्टैंड कर लेता हूं। आज का युवा बहुत भटका हुआ है। गलत संगत में पड़ने, खाने और देखने की वजह से कमजोर हो चुके हैं और नशे की लत बढ़ चुकी है। घर का देसी भोजन खाइए, माता पिता के आज्ञा का पालन करिए और संतों का सम्मान करिए आप भी मेरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने 50 साल की उम्र में एक ऐसा माहौल बनाया है, कि मैं जहां भी जाता हूं वहां अपनी बॉडी, प्रदर्शन दिखाकर युवाओं को जागरुक करता हूं।

क्या बोले पहलवान बाबा

उन्होंने कहा कि मेरे पास रोजाना लोगों के फोन आते हैं और लोग कहते हैं कि मैंने बीड़ी, सिगरेट, शराब पीना छोड़ दिया है और जिम जा रहे हैं कसरत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सालों पहले मेरे दशभक्तों ने कुर्बानी दी। भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ने कुर्बानी दी। उस समय जान की कुर्बानी देनी पड़ती थी। आज जान की कुर्बानी नहीं देनी होगी। बस थोड़े स्वाद की कुर्बानी देनी होगी। उन्होंने कहा कि बाहर का खाना मत खाइए, फास्ट फूड मत खाइए, माता पिता और संतों का सम्मान कीजिए आप स्वस्थ रहेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login