Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले अश्विन को अब विदेश में खेलने का ऑफर आया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वो इस साल के अंत में विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें BCCI से अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) लेनी होगी।
जी हां, आईपीएल से संन्यास की घोषणा करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने ये साफ कहा था कि वो अलग-अलग टी20 लीग में खेलने की इच्छा रखते हैं। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बिग बैश लीग में खेलने का ऑफर आया है। अगर ये डील पक्की होती है तो अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में BBL खेलेंगे अश्विन?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अश्विन आगामी बिग बैश लीग सीजन में ऑस्ट्रेलिया में खेले और इसके लिए उन्होंने दिग्गज स्पिनर से संपर्क भी किया है। पिछले हफ्ते आईपीएल से संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद ग्रीनबर्ग ने अश्विन ने संपर्क किया था। अगर भारतीय स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई लीग में खेलते हैं तो ये बड़ी बात होगी क्योंकि अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भारतीय नहीं खेला है।
क्रिकबज के अनुसार ग्रीनबर्ग ने अश्विन को फोन करने की पुष्टि की और बताया कि एक संभावित सौदे पर काम चल रहा है। साथ ही उन्होंने इसके साकार होने पर अपनी खुशी भी जताई। उन्हें पूरा विश्वास है कि ऐसा होगा।
ग्रीनबर्ग ने क्रिकबज से कहा, ”अश्विन जैसी योग्यता वाले किसी खिलाड़ी का बीबीएल के लिए यहाँ आना कई स्तरों पर शानदार होगा। वह एक चैंपियन क्रिकेटर हैं जो बिग बैश और हमारे क्रिकेट समर में बहुत कुछ लेकर आएंगे।”
BCCI का फैसला अहम
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेकर विदेशी लीग खेलने पर हामी भरी है, लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा। गेंद फिलहाल बीसीसीआई के पाले में है। अश्विन से पहले भी बहुत भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल से रिटायरमेंट ली है, लेकिन अभी तक कोई बिग बैश लीग नहीं खेला है।
