फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर करीब तीन साल तक डेट के बाद फरवरी 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल हाल में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में दिखाई दिए. कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने सगाई के तुरंत बाद कपल्स थेरेपी के लिए जाना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी शादी के दो दिन बाद इसकी अपॉइंटमेंट ली थी.
शिबानी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने सगाई से लगभग छह महीने पहले या बाद में कपल्स थेरेपी करना शुरू कर दिया था. यह एक इंसान का दूसरे को सहज करने जैसा नहीं था. ऐसा लग रहा था कि यह कुछ ऐसा है जिसे करना एक स्मार्ट चीज है.’ एक्ट्रेस ने मजाक में यह भी कहा कि वे अपनी शादी के कुछ दिनों बाद थेरेपी के लिए गए थे. उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी सोमवार को हुई और अगली अपॉइंमेंट बुधवार को थी. मुझे याद है कि हम अंदर गए और हमारा डॉक्टर बोला, ‘तुम लोग यहां क्यों हो? आपकी शादी अभी 24 घंटे पहले ही हुई है?’
Business Idea: रोजाना होगी बंपर कमाई……..’सिर्फ 5000 रुपये लगाकर एक कमरे में शुरू करें यह बिजनेस…….
जब कपल्स के बीच बात करने को कुछ नहीं होता
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘यह जिम जाने जैसा है. आपको इस पर काम करते रहना होगा. इसलिए, कई बार हम सेशन के लिए जाते हैं और यह हर दो सप्ताह में होता है और कभी-कभी हम वहां जाते हैं और हम बस एक-दूसरे को देखते हैं और ऐसा लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे दिन होते हैं, जब हम अंदर जाते हैं और हमें ऐसा लगता था कि हमें एक घंटे से ज्यादा समय लगेगा.’
कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं फरहान अख्तर
काम की बात करें तो फरहान अख्तर जल्द ही 120 बहादुर में नजर आएंगे. वे फिल्म में मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाएंगे. वह रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर ‘डॉन 3’ का भी निर्देशन करेंगे. वे आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ ‘जी ले जरा’ बनाने की भी योजना बना रहे हैं.