Explore

Search

November 14, 2025 1:14 am

WI vs AUS: इतने रन पर सिमट गई पहली पारी……’100 रन के अंदर गिरे ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. सबीना पार्क में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले ही दिन 11 विकेट गिर गए. ये सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए. इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 225 रनों पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अर्धशतक नहीं बनाने दिया. उनके आखिरी 7 विकेट केवल 100 रन के अंदर गिर गए. करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे मिचेल स्टार्क अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 16 रन पर अपना एक विकेट गंवा दिया है.

Hair Care Tips: जरूर ट्राई करें ये देसी नुस्खा……’1 महीने में लंबे-घने और मजबूत बनेंगे आपके बाल…..

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी

जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और सैम कोंटास ने पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 28 रन के स्कोर पर सैम कोटांस के रूप में लगा. वो 17 रन बनाकर ऑलराउंडर जस्टिन ग्रैव्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उस्मान ख्वाजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनको तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने पवेलियन भेजा.

स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए

कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने तोड़ा. उन्होंने कैमरून ग्रीन (46 रन) पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट 100 रन के अंदर गिर गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 225 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासि किए. जेडन सील्स और जस्टिन ग्रैव्स को तीन-तीन विकेट मिले.

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ब्रैंडन किंग और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केवलोन एंडरसन से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे मिचेल स्टार्क ने मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने एंडरसन को आउट करके वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. ब्रैंडन किंग 8 और कप्तान रोस्टन चेस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर