Explore

Search

December 22, 2024 10:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

ब‍िग बॉस में हुई झड़प तो क्यों करेंगे…….’सेट पर गुस्सैल बर्ताव के लिए रहे मशहूर एक्टर विवियन डिसेना…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ का आगाज हो चुका है. फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. शो में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है लेकिन इस बार सबकी नजरें विवियन डिसेना पर हैं. एक्टर ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले आजतक से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में इस शो में हिस्सा लेने के बारे में बात की.

विवियन कलर्स का चेहरा रहे हैं, उन्होंने शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, सिर्फ तुम और मधुबाला जैसे कई हिट सीरियल दिए हैं. विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से पिछले आठ सालों से ऑफर मिल रहा था लेकिन वो किसी ना किसी वजह से उसे मना कर देते थे. विवियन ने बताया कि उनकी पत्नी नौरान अलि और उनके कुछ दोस्तों ने ही उनको शो में जाने के लिए पुश किया.

स्वास्थ्य विभाग छुपा रहा मौत के आंकड़े…….’राजस्थान में डेंगू और स्क्रब टाइफस के लगातार बढ़ रहे मामले……

8 बार मना करने के बाद की हां

विवियन ने कहा, ‘मैं पिछले आठ सालों से बिग बॉस शो के लिए ना कह रहा हूं. इस बार अपनी पत्नी, दोस्तों और फैमिली से बात करने के बाद मैंने सोचा कि इसे एक मौका देना चाहिए. उन्होंने मुझे याद दिलाया कि जीवन में ग्रोथ अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर मिलती है. मैंने सोचा कि मुझे अपने आप को चैलेंज करने और आगे देखने की जरूरत है वो भी तब जब मैं काफी फिक्शन और नॉन फिक्शन शो कर चुका हूं. ये बस आखिरी चीज बची थी जो मुझे करनी थी इसलिए मैंने शो में जाने के बारे में सोचा.’

बुरे बर्ताव के लिए मशहूर रहे विवयन

विवियन अक्सर सेट पर अपने बुरे बर्ताव और गुस्से को लेकर न्यूज में रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके इस एंगर प्रॉब्लम को वो घर में कैसे डील करेंगे, बावजूद इसके की घर में भी लड़ाईयां खूब होती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘ये एक अनप्रेडिक्टेबल गेम है. जहां मुझे शांती और ठहराव पसंद है. कोई नहीं जानता कि कब कौन किसको ट्रिगर कर दे. मैं शांत रहने की कोशिश करूंगा लेकिन अगर कोई मुझे हद से ज्यादा ट्रिगर करेगा, तो मैं नहीं बता सकता कि तब मैं कैसे बर्ताव करूंगा. अगर कोई मेरी इज्जत करेगा, तो मैं भी उसकी इज्जत करूंगा. लेकिन अगर कोई मेरे साथ बुरा बर्ताव करेगा, तो मैं उसे उसी हिसाब से जवाब दूंगा.’

बिग बॉस का गेम प्लान

एक्टर ने बातचीत में अपनी पर्सनालिटी के बारे में भी बात की. विवियन का कहना है कि वो शो में अपनी असली पहचान को ही दर्शकों के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से सच और मुंह पर बोलने वाले इंसानों में से रहा हूं और मुझे ये मेरी जिंदगी में करना पसंद है. मुझे उन लोगों और परिस्थितियों की कदर है जो साफ और सच्चे हों. इसीलिए मेरा जो फ्रेंड सर्कल है वो भी बहुत छोटा है, जिसमें मेरे कुछ ही भरोसे वाले लोग हैं. अगर मैं अपने बारे में बताऊं तो मैं कहूंगा कि मैं सीधी बात करने वाला, सच्चा, जमीनी हकीकत में रहने वाला और असली इंसान हूं. मैं घर में अपना गेम भी इसी तरह से खेलूंगा.’

इंटरव्यू के अंत में विवियन ने घर में होने वाली माइंड गेम के बारे में बात की और दोस्तों के ऊपर ट्रोफी को चुनने के सवाल पर कहा, ‘चाहे वो ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन, एक दोस्त या कोई अजनबी, मेरे लिए हमेशा दोस्ती ही जीतती है. और उसमें भी इंसानियत सबसे पहले आती है. तो मैं घर में किसी को भी धोखा नहीं देने वाला हूं.’

विवियन की सोशल लाइफ काफी प्राइवेट हैं और वो ज्यादा पब्लिक में नहीं देखे जाते हैं. ऐसे में देखना काफी मजेदार होगा कि वो कैसे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर शो में एक बेहतर कंटेस्टेंट के रूप में सामने आते हैं. बात करें शो की तो शो में विवियन के अलावा श्रुतिका अर्जुन राज, चाहत पांडे, एलिस कॉशिक, हेमा शर्मा, तजिंदर बग्गा, चुम दरंग, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोड़कर, नायरा बानर्जी, अविनाश मिश्रा, शेहजादा धामी, गुणरतन सदावर्ते, सारा खान, अरफीन खान, रजत दलाल, मुस्कान बामने और करणवीर मेहरा भी शामिल हैं. शो कलर्स टीवी पर एयर और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर