Explore

Search

October 16, 2025 1:29 pm

क्यों हुआ पंगा……’अंग्रेजों से दोगुना ‘लगान’ वसूलने वाले ऋषभ पंत पर ICC ने लिया एक्शन, मिली ये सजा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rishabh Pant Punished By ICC: हेडिंग्ले टेस्ट में अंग्रेजों से दोगुना ‘लगान’ वसूलने वाले ऋषभ पंत पर आईसीसी ने एक्शन लिया है। मैच के तीसरे दिन स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने अंपायर से गेंद बदलने को लेकर बहस की थी। पंत ने गुस्से में बॉल को गलत तरीके से फेंका था और इस हरकत के लिए इंग्लैंड की मीडिया ने उनकी जमकर आलोचना भी की थी।

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए आईसीसी ने ऋषभ पंत को फटकार लगाई है। 27 वर्षीय खिलाड़ी को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करते हुए पाया गया.

एक्सपर्ट से जानें कौन-से योगासन करें…….’बीपी से लेकर डायबिटीज के मरीज……

ऋषभ पंत को ICC ने फटकारा

आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ”ऋषभ पंत को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है।” इसके अलावा ऋषभ पंत के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। बता दें कि ये 24 महीनों में उनका पहला अपराध था।

क्या है पूरा मामला?

ये घटना हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हुई। मोहम्मद सिराज की गेंद पर हैरी ब्रूक ने चौका जड़ा। भारतीय गेंदबाज बॉल से खुश नहीं दिखे। पहले सिराज ने अंपायर से गेंद बदलने की मांग की और फिर ऋषभ पंत वहां पहुंचे। उन्होंने अंपायर क्रिस गफ्फनी से बॉल चेंज करने को कहा लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई। फिर क्या था, पंत गुस्सा गए और अंपायर को घूरते हुए गेंद फेंक दी।

इस मामले में कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई क्योंकि पंत ने अपराध मान ली और ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। बताते चलें कि लेवल 1 उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार, अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है।

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे टेस्ट में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। वो टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारत के पहले और एंडी फ्लावर के बाद दुनिया के दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज बने। पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी इनिंग में 134 रन बनाए। ये मुकाबला पंत के लिए यादगार है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर 150 कैच भी पूरे किए।

हेडिंग्ले टेस्ट का आज आखिरी दिन 

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में चल रहा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 350 रनों की दरकार है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर