Explore

Search

April 1, 2025 5:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

लेफ्टिस्ट को इटली की पीएम ने क्यों सुना दिया……’मोदी, ट्रंप और मेलोनी जब एकसाथ…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका में आयोजित कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुनिया भर के वामपंथियों पर जमकर निशाना साधा. वीडियो लिंक के जरिए दिए गए अपने भाषण में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी को लेकर वामपंथियों की बेचैनी पर तंज कसा और दक्षिणपंथी नेताओं के वैश्विक एकजुटता की तारीफ की. इटली की पीएम ने पीएम मोदी सहित दक्षिणपंथी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे बोलते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है.

अनु सिंह चौधरी ने ओटीटी दिग्गजों पर लेखक को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई

डोनाल्ड ट्रंप को इटली की प्रधानमंत्री ने एक मजबूत नेता बताया साथ ही उन्होंने अमेरिकी उपाराष्ट्रपति जेडी वेंस के उस बयान का भी बचाव किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूरोप के लिए सबसे बड़ा खतरा ‘अंदर से’ है. वामपंथियों पर हमला बोलते हुए मेलोनी ने कहा कि जब ये राष्ट्रवादी नेता राष्ट्रीय हितों और सीमा सुरक्षा की बात करते हैं, तो वामपंथी उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताने लगते हैं.

कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस क्या होता है?

कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) अमेरिका में आयोजित होने वाला एक प्रमुख वार्षिक सम्मेलन है, कंजर्वेटिव विचारधारा को बढ़ावा देने और इस विचारधारा के समर्थकों को एक मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है. यह कार्यक्रम अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन (ACU) द्वारा आयोजित किया जाता है. पहली बार 1974 में यह कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर