मोहम्मद सिराज को चप्पल दो. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये बात कही है. पर क्यों? ब्रॉड के ऐसा कहने के पीछ की वजह क्या है? वो जताना क्या चाहते हैं? अच्छी बात ये है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुछ भी तंज कसने के लिए नहीं कहा है. बल्कि, उन्होंने की तारीफों के पुल ही बांधे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि चप्पल देने की बात कर कोई तारीफों के पुल कैसे बांध सकता है? वास्तव में ब्रॉड, सिराज के प्रदर्शन और उनके वर्कलोड से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने चप्पल देने की बात उन्हें आराम देने की वकालत की है.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
सिराज को चप्पल दो- ब्रॉड
चीजें तब और क्लियर हो जाएंगी जब आप मोहम्मद सिराज को दिया स्टुअर्ट ब्रॉड का बयान जानेंगे. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारतीय पेसर को लेकर कहा कि इस टेस्ट सीरीज में जितने ज्यादा ओवर उसने डाले हैं, उसके बाद वो एक लंबा ब्रेक डिजर्व करता है. उसे एक स्वीम शॉट और चप्पल देकर कुछ हफ्तों के लिए बीच पर भेज देना चाहिए, ताकि थकान से उबर सके.
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले भारतीय
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्म्द सिराज सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. 1991-92 में कपिल देव के बाद वो दूसरे भारतीय पेसर हैं, जिन्होंने साल भर के अंदर खेली दो टेस्ट सीरीज में 150 प्लस ओवर फेंकें हैं. इससे ना सिर्फ टीम के लिए सिराज की जिम्मेदारियों बल्कि उनके वर्कलोड का भी पता चलता है.
बुमराह के बिना और गंभीर हो जाते हैं सिराज
सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो विकेट लेने के मामले में वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर 1 हैं. बुमराह के ना होने से ओवल टेस्ट में सिराज की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस जिम्मेदारी को वो कितनी गंभीरता से लेते हैं, उसका अंदाजा आप उनकी गेंदबाजी के इस आंकड़े को देखकर लगा सकते हैं. टेस्ट में बुमराह के साथ जब सिराज खेलते हैं तो उनका बॉलिंग औसत 35 का होता है. लेकिन, वही सिराज बिना बुमराह वाले टेस्ट मैच में 25.74 की बॉलिंग औसत रखते हैं.
