Explore

Search

January 28, 2026 5:52 am

IND vs NZ 1st T20I: मैच के तुरंत बाद गौतम गंभीर का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किस पर साधा निशाना?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच (IND vs NZ 1st T20I) 21 जनवरी 2026 को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत हासिल की। मैच के ठीक बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तारीफ के जवाब में कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का विषय बन गया।

शशि थरूर ने मैच से पहले गंभीर से मुलाकात की थी और X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया कि गंभीर “प्रधानमंत्री के बाद भारत में सबसे मुश्किल काम करने वाले व्यक्ति” हैं। थरूर ने उनकी शांत रहने की क्षमता, संयम और लीडरशिप की सराहना की, साथ ही उन्हें “पुराना दोस्त” बताया और सफलता की शुभकामनाएं दीं।

इस पोस्ट के जवाब में गौतम गंभीर ने लिखा:

“Thanks a lot, Dr. @ShashiTharoor! When the dust settles, truth & logic about a coach’s supposedly “unlimited authority” will become clear. Till then, I’m amused at being pitted against my own who are the very best!”

हिंदी में इसका मतलब: “बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. शशि थरूर! जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो एक कोच की कथित ‘असीमित अथॉरिटी’ के बारे में सच्चाई और लॉजिक साफ हो जाएगा। तब तक, मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जो सबसे अच्छे (बेस्ट) हैं!”

गंभीर इस पोस्ट में उन आलोचनाओं पर कटाक्ष कर रहे हैं, जहां उन्हें टीम में “असीमित अधिकार” होने का आरोप लगाया जाता है, जबकि वे कह रहे हैं कि वे अपने ही पूर्व साथियों या टीम के बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ खड़े किए जा रहे हैं। यह पोस्ट रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों से जुड़े कथित विवादों या टीम सिलेक्शन की बहसों की ओर इशारा करता प्रतीत होता है, खासकर हाल की वनडे सीरीज हार के बाद गंभीर पर चल रही आलोचनाओं के बीच।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर