Explore

Search

November 15, 2025 8:56 am

अमेरिका पहुंचते ही ट्रंप की इस खुफिया डायरेक्टर से मिले पीएम मोदी…….’कौन है यह महिला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. जबरदस्त ठंड होने के बावजूद पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ. बड़ी तादाद में भारतीय लोग वहां मौजूद थे. इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन, डीसी में यूएस डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (डीएनआई) तुलसी गबार्ड के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी और गबार्ड ने भारत-अमेरिका दोस्ती के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि कुछ लोग तुलसी गबार्ड के बारे में और जानकारी हासिल करना चाह रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि यह महिला कौन हैं जिनसे पीएम मोदी ने सबसे पहले मुलाकात की.

आप भी बंद कर दें नहाना तो क्या होगा…….’पांच साल से नहीं नहाया ये डॉक्टर, एक्सपेरीमेंट के लिए किया ऐसा……

कौन हैं तुलसी गबार्ड?

तुलसी गबार्ड एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ सैन्य अधिकारी हैं. फिलहाल वो डोनाल्ड सरकार में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं. खास बात यह है कि पीएम मोदी के साथ मुलाकात से कुछ घंटों पहले ही उनको यह पद दिया गया था. तुलसी का जन्म 12 अप्रैल 1981 को अमेरिकन समोआ के लेलोएलो में हुआ था, हालांकि उनका परिवार हवाई चला गया और उनकी परवरिश वहीं पर हुई. वे 2013 से 2021 तक हवाई से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य रहीं और 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भी बनीं, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.

हिंदू धर्म का करती हैं पालन

उन्होंने अमेरिकी सेना की नेशनल गार्ड में सेवा दी और इराक जंग में भी हिस्सा लिया. राजनीति में वे शुरू में डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी रहीं लेकिन 2022 में उन्होंने इस पार्टी को छोड़ दिया. वे अमेरिका की पहली हिंदू सांसद थीं और धार्मिक रूप से हिंदू धर्म का पालन करती हैं. उनके पिता माइक गबार्ड एक राजनीतिज्ञ और शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां कैरोल गबार्ड शिक्षिका और व्यापार से जुड़ी रही हैं. उनके पिता कैथोलिक मूल के हैं और उनकी मां हिंदू धर्म का पालन करती हैं, जिससे तुलसी भी हिंदू संस्कृति और मूल्यों से प्रभावित हुईं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी और गबार्ड ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को उनकी नियुक्ति पर बधाई भी दी. यह मुलाकात व्हाइट हाउस में शपथ ग्रहण समारोह में गबार्ड के ज़रिए यूएस डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद हुई है.

दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है.

‘भारत माता की जय’,’मोदी मोदी’ के नारे लगे

अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे और वहां उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया. ब्लेयर हाउस में उनका स्वागत करते हुए लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए. पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. पीएम ने ट्वीट किया,’सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास तरीके से स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर