एक जमाना था जब दादी-नानी और मां बालों की तेल से मालिश करती थीं और उन्हें कंघी करके बांध देती थीं. साथ ही अच्छी नींद लेने को कहती थीं ताकि बाल काले, घने और लंबे हों. लेकिन आज बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई हेयर प्रोडक्ट बाजार में बिकने लगे हैं. बालों को सुलझाने के लिए सबसे ज्यादा हेयर सीरम का इस्तेमाल होने लगा है. लेकिन कभी सोचा है कि हेयर सीरम क्या वाकई बालों के लिए अच्छा है?
उलझे बाल मिनटों में सुलझें
हेयर सीरम में ऐसे कई तेल और केमिकल होते हैं जो बालों के फिज को खत्म करते हैं. बाल नर्म होकर हाइड्रेट होते हैं और उलझे बालों को सुलझाने में आसानी होती है. इसे लगाने से बाल स्मूथ और ग्लोसी भी लगते हैं. हेयर सीरम में कुछ ऐसे भी इंग्रीडिएंट होते हैं जो बालों को गर्मी से बचाते हैं और वह डैमेज नहीं होते. अधिकतर हेयर सीरम आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल, सनफ्लावर ऑयल, अनियन सीड ऑयल, एलोवेरा, विटामिन ई, रोजवॉटर, बादाम के तेल और वर्जिन कोकोनट ऑयल से बनते लेकिन कुछ में सिलिकॉन भी होता है. अगर सीरम का हर रोज इस्तेमाल किया जाए तो इसमें मौजूद सिलिकॉन बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचाता है.
एक्सपर्ट से जानें: क्या टीका लगने के बाद भी हो सकती है खसरा से मौत…….
बालों में हो सकती है खुजली
हेयर सीरम से बालों की जड़े डैमेज हो सकती हैं. यह सीरम स्कैल्प के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं जिससे बालों में खुजली या जलन हो सकती है. इससे बाल पतले भी होने लगते हैं. जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन होती है, उन्हें एलर्जी भी हो सकती है. कुछ की स्कैल्प में दाने तक निकल सकते हैं जिससे सिर में दर्द होने लगता है.
बेजान हो सकते हैं बाल
हेयर सीरम भले ही बालों को शाइनी बनाते हैं, लेकिन इसका हर रोज हद से ज्यादा इस्तेमाल बालों को बेजान बना सकता है. इससे बालों में ड्राईनेस बढ़ने लगती है जिससे वह शाइनी होने की बजाय खराब होने लगते हैं. इससे दो मुंहे बाल भी परेशान करने लगते हैं और बाल हद से ज्यादा झड़ने लगते हैं.
ऐसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट सबरीना खान कहती हैं कि बालों के हिसाब से ही हेयर सीरम को चुनें. ऑयली, ड्राई और कर्ली बालों के अलग-अलग हेयर सीरम आते हैं. इन्हें थोड़ा सा लें और हल्के गीले बालों पर बीच में से नीचे की तरफ लगाएं. भूलकर भी यह स्कैल्प में नहीं लगना चाहिए. इसे हफ्ते में 2 बार लगाना ही ठीक है. अगर ज्यादा सीरम लग जाएं तो तुरंत बालों को धो लें. हमेशा सिलिकॉन फ्री हेयर सीरम ही खरीदें. अगर इसे लगाने से खुजली हो तो हेयर सीरम लगाने से बचें.






