केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की टीम सोमवार को जयपुर पहुंच गई। 35 सदस्यीय टीम राजधानी में 10 दिन रहेगी। इस दौरान शहर का दौरा कर सफाई, सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े विभिन्न प्लांट्स का निरीक्षण करेगी।
टीम ने अगर सड़क पर कचरा फेंकते देखा तो नंबर कटेंगे। टीम कब, कहां जाएगी, इसकी किसी को भी कोई सूचना नहीं देगी, जबकि पहले निगम अधिकारी खुद सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कराने ले जाते थे। अब टीम को सीधे दिल्ली से लोकेशन मिल रही है और टीम वहीं जा रही है। टीम बताई गई जगह पर पहुंची या नहीं इस पर दिल्ली में बैठे अधिकारी नजर रखेंगे।
इसी के तहत सोमवार को टीम ने हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम कहां गई इसकी आयुक्त सहित किसी अधिकारी को भनक नहीं लगने दी। टीम ने मौके से सीधे फोटो अपलोड किए।
Health Tips: गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत……’सिरदर्द को हल्के में न लें!
सर्वे टीम आज ग्रेटर निगम क्षेत्र में करेगी दौरा
ग्रेटर निगम आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का सर्वे करने पहुंची केंद्रीय टीम मंगलवार को ग्रेटर निगम क्षेत्र में जाएगी। टीम निगम क्षेत्र के अलावा एसएमएस अस्पताल, स्कूल, सरकारी कार्यालय, सचिवालय में भी सफाई व्यवस्था देखने पहुंचेगी। इसके अलावा खासतौर से टीम यहां सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए लगाए गए विभिन्न प्लांट्स का भी निरीक्षण करेगी। आयुक्त ने बताया कि उन्होंने सर्वेक्षण के जुड़े कुछ सुझाव भी दिल्ली भेजे हैं। सफाई की इस परीक्षा में रैंकिंग के लिए दिए जा रहे मार्क्स में धरातल पर हो रहे कार्यों को भी जोड़ना चाहिए।
पोर्टल पर मौके से अपलोड कर रहे फोटो; सर्वे करने पहुंची टीम दिल्ली से भेजी लोकेशन पर जहां-जहां भी जाएगी, उस जगह से जुड़े फोटोग्राफ सर्वेक्षण पोर्टल पर वहीं से अपलोड करेगी। इनके आधार पर केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम रैंकिंग देगी।
शाम 6 बजे तक फील्ड में रहने का आदेश
केंद्रीय टीम को कहीं भी निरीक्षण करते देख हुए हेरिटेज आयुक्त ने सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी उपायुक्त जोन, पीआईयू व अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वार्ड प्रभारी, सीएसआई व एसआई को अपने वार्ड में ही रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे शाम छह बजे तक चलेगा। दो शिफ्ट में लगातार सफाई के निर्देश दिए हैं।
