Explore

Search

October 16, 2025 12:20 pm

IND VS END: जो मेडल मिला उसपर क्या लिखा है…….’शुभमन गिल को 2 शराब की बोतल क्यों दी गई……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया. वो पहली बार बतौर कप्तान इंग्लैंड गए और उनके बल्ले से रिकॉर्डतोड़ 754 रन निकले. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. 

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने शुभमन गिल को इस अवॉर्ड के लिए चुना. बता दें शुभमन गिल को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ये अवॉर्ड मिला और उन्हें एक स्पेशल मेडल दिया गया. इस स्पेशल मेडल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि उसपर क्या लिखा है.

घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……

गिल को मिले मेडल पर क्या लिखा है

गिल ने अपने प्लेयर ऑफ द सीरीज मेडल के साथ एक फोटो क्लिक की. ये सेल्फी उन्होंने किसी ऊंची बिल्डिंग पर क्लिक की है. सिराज के इस मेडल पर एक तरफ Rothesay Test Series लिखा है. वहीं दूसरी तरफ उसमें इंग्लैंड बनाम इंडिया प्लेयर ऑफ द सीरीज छपा हुआ है. बता दें शुभमन गिल ने इस सीरीज में बतौर कप्तान हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. 

इंग्लैंड की सरजमीं पर वो बतौर कप्तान इतनी बेहतरीन बैटिंग करेंगे क्योंकि उनकी तकनीकी खामियों के बारे में सबको पता था लेकिन आईपीएल के दौरान इस खिलाड़ी ने अपनी कमजोरी को मजबूती में बदल दिया और फिर अंग्रेजों की धरती पर भारतीय लड़ाके ने इतिहास रच दिया.

गिल को मेडल के अलावा क्या मिला

शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज में मेडल के अलावा एक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी हासिल हुआ. शुभमन गिल ने एजबेस्टन में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी जिसमें उन्होंने 269 और 161 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बाद उन्हें एक शराब की बोतल मिली थी. प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल करने के बाद भी उन्हें यही शराब की बोतल दी गई. बता दें इंग्लैंड में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों को शराब दी जाती है. दिलचस्प बात ये है कि आखिरी टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला लेकिन इस खिलाड़ी ने सिर्फ मेडल लिया. उन्होंने शराब की बोतल नहीं ली.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर