Explore

Search

October 8, 2025 9:25 am

अमेरिका को औकात में लाने के लिए वेनेजुएला क्या-क्या कर रहा है!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिका में ड्रग्स कंट्रोल के नाम पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को रडार पर ले लिया है. एक फैसले में वेनेजुएला की सीमा पर ट्रंप ने 3 वॉरशिप भेज दिए हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है. अमेरिका को औकात में लाने के लिए निकोलस मादुरो के वेनेजुएला ने 3 प्लान तैयार किया है. वेनेजुएला की सरकार इसी प्लान के तहत काम कर रही है.

सोनू सूद ने लॉन्च किया ‘अल्फालेट प्रीमियम’ – भारत में ताकत बढ़ाने वाले उत्पादों के क्षेत्र में एक नया कदम!

क्या है वो 3 प्लान, डिटेल में समझिए

1. वेनेजुएला की सरकार उन देशों से संपर्क साध रही है, जो अमेरिका का कट्टर विरोधी है. इस कड़ी में चीन से पहला सहयोग मांगा गया है. चीन ने वेनेजुएला के पक्ष में बयान भी जारी किया है. चीन का कहना है जिस तरीके से अमेरिका ने वेनेजुएला बॉर्डर पर जहाजों को भेजा है, वो संप्रभुता के खिलाफ है.

इसी तरह वेनेजुएला के विदेश मंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री से बात की है. दोनों देशों के बीच अमेरिकी उत्पीड़न के खिलाफ संयुक्त लड़ाई की सहमति बनी है. ईरान अमेरिका का कट्टर दुश्मन माना जाता है.

वेनेजुएला की कोशिश ब्राजील और रूस जैसे देशों को भी अपने साथ लाने की है. ये देश भी अमेरिकी विरोधी रहे हैं.

2. वेनेजुएला ने अपनी सीमा पर 15 हजार सैनिकों की तैनाती का फैसला किया है. वेनेजुएला ने इन सैनिकों की तैनाती कोलंबिया सीमा के पास की है. अमेरिका ने यहीं पर अपने 4000 मरीन गार्ड्स के साथ 3 जहाजों को भेजा है.

रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया बॉर्डर पर अमेरिकी सैनिकों से लड़ने के लिए रूस वेनेजुएला को ईरान का शाहेद ड्रोन देगा. इस ड्रोन से वेनेजुएला आसानी से जहाजों पर अटैक कर सकता है.

3. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर निशाना साधा है. मादुरो के मुताबिक अमेरिका का दबदबा दुनिया में कम हो रहा है. इसे दुरुस्त करने के लिए वेनेजुएला को टारगेट किया जा रहा है. वेनेजुएला ने अपने मिलिशिया को एक्टिव करने की बात कही है.

वेनेजुएला में मिलिशिया समहू को काफी खतरनाक माना जाता है. ये ड्रग्स कार्टेल से जुड़े होते हैं.

तनाव की शुरुआत कहां से हुई है?

अगस्त 2025 के शुरुआत में अमेरिका ने निकोलस मादुरो पर 5 करोड़ डॉलर का इनाम रख दिया. अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला के रास्ते अमेरिका ड्रग्स भेजे जा रहे हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरोलिना लैविएट के मुताबिक मादुरो ड्रग्स कार्टेल के सरगना हैं. इसलिए उन पर 5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया.

यह इनाम मशहूर आतंकवादी अबू बकर अलग बगदादी और ओसामा बिन लादेन से डबल है. द डेली मेल ने इसी बीच एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि ईरान के आतंकी वेनेजुएला के रास्ते ही अमेरिका में घुस गए हैं, जो अमेरिका के लिए एक बड़ा खतरा है.

इसके बाद से ही अमेरिकी प्रशासन वेनेजुएला पर एक्शन मोड में है. दूसरी तरफ वेनेजुएला का कहना है कि अमेरिका जानबूझकर उसे बदनाम कर रहा है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर