इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच एक नया बवाल सामने आया है. इस सीजन की शुरुआत में कुछ टीमों के कप्तान और कोच ने अपने होम ग्राउंड की पिच पर सवाल उठाए थे. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल था. जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर्स ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी. लेकिन अब दो दिग्गजों को अपने बेबाक बयान भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बीसीसीआई को एक लेटर लिखकर इन दो दिग्गजों को ईडन गार्डन्स में होने वाले मैचों में कमेंट्री करने की परमिशन न देने की मांग की है.
IPL के बीच दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग
आईपीएल 2025 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई से मांग की है कि इन दोनों कमेंटेटर्स को ईडन गार्डन्स में कमेंट्री करने से रोका जाए. दरअसल, पिच विवाद पर इन दोनों दिग्गजों ने सुझाव दिया था कि कोलकाता नाइट राइडर्स को कोलकाता की जगह किसी और शहर में अपना होम ग्राउंड बनाना चाहिए. ईडन गार्डन्स के हेड पिच क्यूरेटर की आलोचना के खिलाफ CAB ने ये मांग की है.
दोनों दिग्गजों ने क्या कहा था?
हर्षा भोगले और साइमन डूल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन हरकत में आ गया है. देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है. बता दें, साइमन डूल ने क्रिकबज पर बात करते हुए पिच विवाद पर कहा था, ‘अगर क्यूरेटर होम टीम की बात नहीं सुन रहा है. मेरा मतलब है, वह स्टेडियम की फीस दे रहे हैं, वह आईपीएल में हो रहे सब चीजों के लिए भुगतान कर रहे हैं. लेकिन अगर वह फिर भी होम टीम की बात नहीं सुन रहा है तो फ्रेंचाइजी को कहीं और ले जाओ. उसका काम खेल पर राय देना नहीं है. उसे इसके लिए पैसे नहीं मिलते हैं.’
दूसरी ओर हर्षा भोगले ने कहा था, ‘अगर वे घर पर खेल रहे हैं, तो उन्हें ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो उनके गेंदबाजों के अनुकूल हो. मैंने केकेआर के क्यूरेटर का कुछ बयान देखा. अगर मैं केकेआर खेमे में होता, तो मैं उनके बयान से बहुत नाखुश होता. मतलब, हर टीम को अपने घरेलू मैदान पर कुछ फायदा मिलना चाहिए. इससे टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो जाएगा.’
