Explore

Search

January 28, 2026 8:06 am

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में ओवैसी की पार्टी की दमदार जीत, क्या हैं इस जीत के मायने?

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने महाराष्ट्र के हालिया नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने राज्य के विभिन्न नगर निगमों में अपनी उपस्थिति मजबूत की और अपेक्षा से कहीं बेहतर नतीजे हासिल किए।

15 जनवरी 2026 को हुए इन चुनावों में एआईएमआईएम ने 29 में से कई नगर निगमों में उम्मीदवार उतारे थे। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, पार्टी ने कुल 114 से 126 वार्डों में जीत दर्ज की है (अंतिम आंकड़ों में कुछ स्रोत 125-126 का उल्लेख कर रहे हैं)। यह पिछले नगर निकाय चुनावों में जीते गए मात्र 56 वार्डों से काफी अधिक है।

एआईएमआईएम का यह महाराष्ट्र में अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन माना जा रहा है। पार्टी ने खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में मजबूत पकड़ बनाई और कई जगहों पर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) जैसी पारंपरिक पार्टियों को पीछे छोड़ दिया।

कुछ प्रमुख शहरों में एआईएमआईएम की जीत के आंकड़े इस प्रकार हैं (विभिन्न स्रोतों के आधार पर):

  • छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद): 33 सीटें
  • मालेगांव: 21 सीटें
  • अमरावती: 12-15 सीटें
  • नांदेड़: 13-14 सीटें
  • धुले: 10 सीटें
  • सोलापुर: 8 सीटें
  • मुंबई (बीएमसी): 6-8 सीटें (पार्टी ने यहां पहली बार सीट जीती, जिसमें वॉर्ड 134 से मेहजबीन खान की जीत शामिल है)
  • ठाणे: 5 सीटें
  • अन्य: जलगांव, चंद्रपुर आदि में भी कुछ सीटें

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस सफलता पर महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के 125 (या इससे करीब) पार्षद चुने गए हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि ये पार्षद जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें, विकास कार्य करें और लोगों के बीच बने रहें। ओवैसी ने हारने वाली पार्टियों से आत्ममंथन करने की भी बात कही।

यह प्रदर्शन एआईएमआईएम की रणनीति का नतीजा है, जिसमें ओवैसी की घर-घर पहुंच, रैलियां और स्थानीय मुद्दों पर फोकस शामिल था। पार्टी ने आंतरिक चुनौतियों के बावजूद (जैसे टिकट वितरण पर असंतोष) मजबूत वापसी की।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर