Explore

Search

April 19, 2025 12:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्या है सही इलाज…….’किडनी में पथरी निकालने के लिए सर्जरी कराएं या दवाएं खाएं…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

किडनी में पथरी एक आम समस्या है. खानपान की गलत आदतों और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल के कारण ये समस्या होती है. किडनी स्टोन कुछ मामलों में अपने आप ही यूरिन के रास्ते निकल जाते हैं. लेकिन जो स्टोन बड़े होते हैं उनको लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन रहता है. सवाल यह होता है कि किडनी की पथरी को दवाओं की मदद से निकालें या फिर इसके लिए सर्जरी कराएं? डॉक्टर से इस सवाल का जवाब जानने से पहले जान लेते हैं कि किडनी में स्टोन क्यों होता है?

किडनी में पथरी होने का एक बड़ा कारणपानी की कमी होती है. जो लोग पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं उनके शरीर से गंदगी सही तरीके से नहीं निकल पाती है. इससे ये छोटे- छोटे कण बनकर किडनी में जमा होने लगती है और बाद में पथरी बन जाती है. अगर कोई व्यक्ति डाइट में अधिक कैल्शियम, पौटेशियम और प्रोटीन लेते हैं तो उनको भी स्टोन हो जाता है.आनुवंशिक कारक यानी जीन्स में कोई समस्या भी किडनी में पथरी के कारण हो सकते हैं. किडनी की बीमारी, डायबिटीज और हाई बीपी भी स्टोन का कारण बन सकते हैं.

बढ़ती उम्र से क्या है कनेक्शन……’विटामिन डी की कमी से हड्डियां क्यों होती है कमजोर…..

कब कराएं सर्जरी?

सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में एचओडी डॉ हिमांशु वर्मा बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति कि किडनी में 8 मिलीमीटर (mm) या उससे बड़ा स्टोन है तो सर्जरी की जाती है, अगर 5mm या उससे छोटी पथरी है तो ये यूरिन के रास्ते निकल जाती है. इसके लिए ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है. 5 से 8 mm के बीच की पथरी को निकालने के लिए कुछ दवाएं की आवश्यकता हो सकती है.

दवाओं के माध्यम से पथरी कटकर पेशाब के रास्ते निकल जाती है. हालांकि हर मामले में ऐसा नहीं होता है. जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति का स्टोन दवाओं से निकल ही जाए. ये कई चीजों पर निर्भर करता है. अगर स्टोन नहीं निकलता तो कई प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर सर्जरी करने का फैसला लिया जाता है. इस दौरान यह भी देखा जाता है कि मरीज को किडनी की कोई दूसरी बीमारी तो नहीं है. इसके हिसाब से ट्रीटमेंट का प्लान किया जाता है.

किडनी में पथरी होने से कैसे रोकें?

दिन में कम से कम आठ गिलास पानी पीएं

रोज एक्सरसाइज करें

अधिक मात्रा में प्रोटीन और कैल्शिमय न लें

यूरिन संबंधी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर