Explore

Search

October 15, 2025 10:02 am

क्या है आपके शहर का हाल: 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, 27 एयरपोर्ट बंद……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीनों भारतीय सेनाओं ने कंबाइंड ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें मिट्टी में मिला दिया. सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद भारत की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. इनमें देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में करीब 25 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद करना भी शामिल है. हालांकि इसके चलते सैकड़ों उड़ानें कैंसिल भी की गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते कई रूट्स की 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं, देशभर के 25 छोटे-बड़े एयरपोर्ट्स भी बंद कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं क्या है आपके शहर का हाल?

कितनी उड़ानें रद्द की गईं?

इस सुरक्षा अभियान के कारण देशभर में 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और हवाईअड्डों की सुचारू सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. ये सभी फ्लाइट्स 10 मई तक कैंसिल कर दी गई हैं.

इस तरह करें कच्चे दूध का इस्तेमाल…….’गर्मियों में नहीं जाएगा चेहरे का निखार…….

कौन से हवाईअड्डे बंद किए गए हैं?

  • नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
  • मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
  • बेंगलुरु केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
  • चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
  • हैदराबाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा

इसके अलावा देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में ये क्लोजिंग की गई है. इनमें श्रीनगर के अलावा लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं.

यात्रियों के लिए सलाह

जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हो गई हैं या रिशेड्यूल की गई हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क करें और ताजा जानकारी प्राप्त करें. इसके अलावा, हवाईअड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें.

क्या मिलेगा रिफंड?

अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फ्लाइट कैंसिलेशन पर क्या लोगों को रिफंड मिलेगा? एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टिकट कैंसिलेशन पर जवानों और सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों को पूरा रिफंड और रीशेड्यूलेशन पर छूट देने की घोषणा की है. दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि यात्री अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलें। टर्मिनल और सभी 4 रनवे पर परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, एयरस्पेस की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर