इस समय बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर प्लेबैक महिला सिंगर श्रेया घोषाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल इन दोनों सेलेब्स को लेकर इंटरनेट पर फर्जी खबरें फैली हुई हैं।
अमिताभ बच्चन और श्रेया घोषाल हुईं वायरल
आपको बता दें कि इन दिनों स्कैमर्स लोगों को टारगेट करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब हाल ही में खुलासा हुआ है कि साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी न्यूज रिपोर्ट्स और विज्ञापनों के जरिए इन दिनों मशहूर भारतीय हस्तियों को निशाना बना रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर फैल रही फर्जी खबर
हाल ही में एक जांच में ऐसे धोखाधड़ी वाले कंटेंट का खुलासा हुआ, जिसमें फर्जी खबरों के जरिए लोगों को नकली इंवेस्टमेंट वेबसाइट्स पर भेजा जा रहा है। खास बात ये है कि इन खबरों में सेलेब्स की झूठी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
इंटरनेट पर सेलेब्स का नाम लेकर हो रहा स्कैम
-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन स्कैम्स का मकसद सोशल मीडिया यूजर्स को मिसलीडिंग न्यूज आर्टिकल्स और झूठी रिपोर्टिंग की मदद से फंसाकर धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर ले जाना है।
-वहीं एक फेक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेमस महिला प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल को एक कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इंटरनेट पर दिखाई जा रही है फर्जी खबर
-इंटरनेट पर कहा जा रहा है कि ‘कंट्रोवर्शियल इंटरव्यू के बाद फैंस ने श्रेया घोषाल की रिहाई की मांग’ की है। इस फर्जी खबर को एक्स हैंडल पर वायरल किया गया है और एक विज्ञापन के तौर पर दिखाया जा रहा है।
-इस विज्ञापन पर क्लिक करने पर यूजर्स को फेक न्यूज वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है, जहां उन्हें इन्वेस्टमेंट से जुड़े फ्रॉड लिंक दिखाए जाते हैं।
क्या अमिताभ बच्चन हिरासत में हैं?
सिर्फ यही नहीं स्कैमर्स अमिताभ बच्चन के साथ साथ सचिन तेंदुलकर और नेहा कक्कड़ के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इन भारतीय हस्तियों के अरेस्ट होने की कई फेक न्यूज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फर्जीआर्टिकल्स में दावा किया गया है कि भारतीय हस्तियों को कुछ प्लेटफॉर्म पर अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी का खुलासा करने के लिए हिरासत में लिया गया था।
ऐसे फर्जी स्कैम्स से कैसे करें बचाव?
वनइंडिया हिंदी आपसे कहना चाहता है कि ऐसे किसी भी सनसनीखेज खबर पर एकदम भरोसा न करें। जानकारी को कंफर्म करने के लिए न्यूज सोर्स चेक करें। किसी भी अनजाने वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर दिख रहे फर्जी विज्ञापनों से भी सतर्क रहें।
