What is Dewy Makeup: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हो, सारा अली खान हो या आलिया भट्ट, लगभग हर एक्ट्रेस आज एक ही तरह का मेकअप पसंद कर रही हैं. इसका नाम है ड्यूई मेकअप. यह स्प्रिंग सीजन के लिए बेस्ट है. यह दिखने में जितना सिंपल होता है, उतना ही चेहरे को यंग और फ्रेश लुक देता है. यह हर स्किन टाइप पर सूट भी करता है.
चेहरे पर आती है चमक
ड्यूई मेकअप की खास बात यह है कि इसको करने के बाद स्किन शाइनी और हाइड्रेटेड दिखती है. इस मेकअप में किसी भी फीचर को हाइलाइट नहीं किया जाता इसलिए इसे करने के बाद नेचुरल लुक आता है. अगर किसी की ऑयली स्किन है, इस मेकअप को करने के बाद ऑयल भी नहीं दिखता. यह ग्लासी लुक नहीं देता. ड्यूई मेकअप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर स्किन ड्राई है तो लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करें और अगर ऑयली स्किन है तो मैट फिनिश वाले मेकअप प्रोडक्ट ही चुनें.
फाउंडेशन हल्का रखें
इस मौसम में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए. यह जितना हल्का रहेगा, उतना चेहरा नेचुरल लगेगा. इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और उसे अच्छी क्रीम से मॉइस्चराइज करें. अब सबसे पहले प्राइमर लगाएं और उसके बाद फाउंडेशन को अप्लाई करें. अगर स्किन कॉम्प्लेक्शन डार्क है तो फाउंडेशन को हल्का रखें. त्वचा का रंग गोरा है तो शेड को थोड़ा डार्क रखें. फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम भी लगाई जा सकती है. चेहरे के दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं.
चेहरे को करें हाइलाइट
कॉनटोरिंग से चेहरे की शेप को हाइलाइट करें. इसे लगाने के बाद स्पंज की मदद से चेहरे पर फैला दें. आईब्रो को एंगल ब्रश से सही से शेप दें ताकि वह मोटी और नेचुरल लगें. अगर पतली आईब्रो हैं तो उसे आइब्रो पेंसिल से शेप दें. आईशेडो हमेशा हल्के रंग का रखें. चीकबोन पर हल्की-सी शाइन क्रीम या हाइलाइटर लगाएं. कलर्ड मस्कारा लगाने से पहले बेस मस्कारा लगाना जरूरी है.
लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट लगाएं
जब मेकअप होता है तो अक्सर पाउडर ब्रॉन्जर और ब्लशर लगाया जाता है. दरअसल इससे अच्छा रिजल्ट मिलता है लेकिन इस मौसम में लिक्विड बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि इस समय ना ठंड होती है और ना गर्मी.
न्यूड लिप शेड चुनें
ड्यूई मेकअप में लिपस्टिक बहुत ध्यान से चुनें. दरअसल इस मेकअप की खासियत नेचुरल लुक है इसलिए न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाएं. इससे होंठ भी नेचुरल लगेंगे. हमेशा अपने होंठों के रंग से दोगुनी हल्की लिप शेड को चुनें. मेकअप होने के बाद सेटिंग स्प्रे से उसे सेटल करें.
