Explore

Search

October 14, 2025 8:45 pm

BPSC Exam: क्या है उनकी मांग……’बिहार में क्यों हुआ BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

BPSC Exam : बिहार के पटना में रविवार का दिन बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर काफी गर्मागर्मी भरा रहा. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज के साथ कड़कड़ाती ठंड में वाटर कैनन चार्ज भी किया. जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए. प्रतियोगी छात्र मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े रहे. धरना स्थल पर छात्रों का समर्थन करने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पहुंचे. जिसके बाद छात्र उग्र हो गए. हालांकि लाठी चार्ज से पहले वह वहां से निकल गए.

BB 18: सभी को लगा झटका…….’राशन कुर्बान कर चुम बनीं टाइम गॉड, बिग बॉस ने फिर लिया ऐसा फैसला……

बीएसससी की 70वीं (प्रारंभिक) परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्रों का प्रर्दशन पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ. जहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने पहुंचकर छात्र संसद का आयोजन किया. इसके बाद उन्होंने सीएम आवास की तरफ मार्च शुरू किया. पुलिस ने उन्हें जेपी गोलंबर के पास रोकने की कोशिश की. अभ्यर्थी सीधे सीएम से मिलने पर अड़े थे. यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई और फिर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

बीएससी अभ्यर्थियों की क्या है मांग?

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. हालांकि आयोग ने सिर्फ पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर हुई परीक्षा रद्द करके उसे 4 जनवरी को दोबारा कराने का फैसला लिया है. इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इस केंद्र पर करीब 12000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अब इन अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 जनवरी को पटना में ही किसी अन्य केंद्र पर होगी.

सरकार बातचीत के लिए तैयार

अभ्यर्थियों के बेरहमी से पीटे जाने के बाद बिहार सरकार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थयों से बात करने को तैयार हो गई है. इसकी जानकारी जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दी है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की पांच सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी, ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके. इसके बाद भी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं होते तो कल सुबह सब लोग एक साथ बैठेंगे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर