Explore

Search

December 13, 2025 11:42 am

राजस्थान में दो परिवारों के बीच ऐसा क्या हुआ कि फूंक डाली कार, महिलाओं समेत 4 घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रायसर थाना अंतर्गत गठवाड़ी गांव में बीती मंगलवार रात एक जमीनी विवाद ने बेहद हिंसक और भयावह मोड़ ले लिया. दो परिवारों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश इस कदर भड़क उठी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पार्किंग में खड़ी कार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट भी हुई, जिसमें महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

गठवाड़ी गांव में लंबे समय से दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बीती देर रात यह विवाद अचानक गरमा गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. शुरुआती बहस जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गई. माहौल तनावपूर्ण होने के बाद एक पक्ष ने हिंसा की सारी हदें पार कर दीं. आरोप है कि उन्होंने घर के बाहर, पार्किंग में खड़ी दूसरे पक्ष की कार को निशाना बनाया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

आग की लपटें तेजी से उठीं और गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोग और पड़ोसी दहशत में आ गए. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि कार को बचाया नहीं जा सका. कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख में तब्दील हो गई.

मारपीट में महिलाएं भी घायल

आगजनी की इस घटना के साथ ही दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई. इस खूनी झड़प में महिलाओं समेत कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद आज का नहीं, बल्कि काफी पुराना है. कई बार इसे सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया. आखिरकार, इसी अनसुलझे विवाद ने यह भयानक रूप ले लिया.

‘दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई’

घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना प्रभारी हेमराज सिंह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका मुआयना किया और आगजनी से पूरी तरह जलकर खाक हुई कार का जायजा लिया. पुलिस ने घटना के शुरुआती साक्ष्य जुटाए हैं और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. रायसर थाना प्रभारी ने कहा है कि आगजनी और मारपीट, दोनों मामलों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का स्पष्ट कहना है कि इस हिंसक घटना के दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर