Explore

Search

October 16, 2025 1:45 pm

आखिर हुआ क्या? 7 पॉइंट्स में सब समझिए……..’नेपाल प्लेन क्रैश धुआं ही धुआं……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
  1. कहां हुआ हादसा : नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवअन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का विमान 9N – AME (CRJ 200) हादसे का शिकार हो गया. विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.
  2. कितने लोग थे :  शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस के प्लेन में चालक दल और क्रू मेंबर्स और टेक्निशियन समेत 19 लोग सवार थे. ये सभी लोग काठमांडू से पोखरा जा रहा थे.
  3. कितनी मौतें : अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 18 लोगों की मौत इस हादसे में हो चुकी है. कई लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे में घायल मनीष शाक्य नाम के पायलट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
  4. प्लेन के साथ हुआ क्या : काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह प्लेन ने टेक ऑफ किया. उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड के भीतर विमान नीचे आ गिरा और आग की लपटों में घिर गया.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एयरपोर्ट से धुआं उठता दिखाई दे रहा है.
  5. हादसा कैसे हुआ : प्लेन ने काठमांडू एयरपोर्ट से पोखरा की तरफ उड़ान भरी ही थी कि चंद सेकेंड में वह अचानक नीचे आ गिरा और आग के गोले में बदल गया. आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. हालांकि यह तकनीकि खराबी भी हो सकती है. क्यों कि यह विमान जांच के लिए ही पोखरा जा रहा था.
  6. किस दौरान हादसा हुआ :खुलासा हुआ है कि सोलर एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा जा रहा था. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, इसमें सवार लोग इंजीनियर और टक्नीशियन थे. यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था. इसकी मरम्मत की जानी थी.
  7. किसका प्लेन था : जानकारी के मुताबिक,हादसे का शिकार हुआ प्लेन नेपाल की शौर्य एयरलाइंस का है. विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) है.नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक विमान क्रैश हो गया।

    नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

    प्लेन ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर के अंदर यह क्रैश हो गया। 9N-AME प्लेन सौर्य एयरलाइन्स का था। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे।

    काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया।

    Bigg Boss OTT 3: बताया कौन जीत सकता है इस सीजन की ट्रॉफी……..’तीन लोगों के बाहर होते ही एल्विश यादव ने लिया टॉप 3 का नाम…….’

    घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

    चश्मदीद बोले- टेकऑफ करते ही झटका लगा, फिर क्रैश हो गया

    घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए कहा, “प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें झटका लगा और आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया।”

    नेपाल में पिछले साल विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हुई थी

    नेपाल में इससे पहले 14 जनवरी 2023 को बड़ा विमान हादसा हुआ था। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था। हादसे में सभी 68 लोगों की मौत हो गई थी।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर