बसवा। भाजपा प्रदेश महामंत्री मोती लाल मीना एवं विधान सभा प्रभारी भाजपा नेमी जैमन के जयपुर से टहला जाते वक्त अगावली बस स्टैंड पर फूल माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरेश पुजारी, भवानी शंकर भारद्वाज, उमेश कुमार शर्मा,मेवा राम मीना,गिर्राज भगत, घनश्याम मीना,कमलेश सैनी,श्याम नोगाडा आदि मौजूद रहे।

Author: विजेन्द्र कुमार सैनी
बसवा संपर्क सूत्र 8209111390
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप