सरसा (सच कहूँ)। आज मंगलवार को सरसा में अचानक बारिश शुरू हो गई लेकिन इस बारिश की शुरूआत पहले तो कहीं-कहीं हुई लेकिन देखते ही देखते पूरे शहर में बारिश ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और कई स्थानों पर बारिश के पानी से गलियां और सड़कें लबालब भर गई।
लोग जहां थे वहीं थम गए
मिली जानकारी के अनुसार सरसा के बेगू रोड पर पहले बारिश की शुरूआत हुई लेकिन धीरे-धीरे पता लगा कि सारे शहर में ही बारिश का बोलबाला था। मंगलवार को अचानक हुई बारिश ने देखते ही देखते शहर को लबालब कर दिया और लोग जहां थे वहीं थम गए। क्योंकि बारिश इतनी तेजी से आई कि जो जहां था वहीं फंस गया। इसी वजह से लोग जो नाइट ड्यूटी पर जाने वाले थे, इस बारिश की वजह से देरी से पहुंचे। बहुत से लोगों ने तो अचानक आई बारिश से बचने के लिए दुकानों की शरण ली और कई गर्मी से राहत पाने के लिए भरी बरसात में ही भीगते नजर आए। आज हुई बरसात से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
