मौसम विभाग का नया Prediction है। राजस्थान में एक बार फिर अगस्त के प्रथम सप्ताह में मानसून एक्टिव होगा। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर सक्रिय होगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वही, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी प्रकार अगस्त के प्रथम सप्ताह में राज्य में पुन: मानसून गतिविधियों में बढ़ेंगी।
बीकानेर, अजमेर से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, अजमेर से गुजर रही है। इधर, राज्य में सोमवार को कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।