Explore

Search

November 22, 2025 4:16 pm

Weather Update: अगस्त के प्रथम सप्ताह में फिर सक्रिय होगा मानसून……’मौसम विभाग का Prediction

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मौसम विभाग का नया Prediction है। राजस्थान में एक बार फिर अगस्त के प्रथम सप्ताह में मानसून एक्टिव होगा। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर सक्रिय होगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वही, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी प्रकार अगस्त के प्रथम सप्ताह में राज्य में पुन: मानसून गतिविधियों में बढ़ेंगी।

Mental Health Tips: अपनाएं ये टिप्स…….’शरीर में विटामिन D की कमी से मेंटल हेल्थ पर पड़ता है गहरा असर……’

बीकानेर, अजमेर से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, अजमेर से गुजर रही है। इधर, राज्य में सोमवार को कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर