वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द हो गया है। बता दें कि, कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम शामिल है।
उन्होंने बकायदा ईमेल करते हुए बोर्ड को सूचित किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम शामिल है। धवन ने बकायदा ईमेल करते हुए बोर्ड को सूचित किया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ केवल आज ही के मुकाबले में नहीं बल्कि आगामी डब्ल्यूसीएल लीग के सभी मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।
39 वर्षाय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने ईमेल का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि, जो कदम 11 मई को लिया, उसे आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।
जानिए एक्सपर्ट की राय…….’डायबिटीज़ मरीजों के लिए “फास्टिंग” फायदेमंद या नुकसानदायक!
बता दें कि, ईमेल के स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि 11 मई 2025 को धवन ने सूचित किया था कि वह डब्ल्यूसीएल लीग के आगामी सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे।
यहीं नहीं ईमेल में इसके पीछे का कारण भी बताया गया था। उसमें लिखा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भूराजनीतिक स्थिति को लेकर ये फैसला लिया गया है।
